Bokaro: बोकारो जिले के चास अंचल अंतर्गत मौजा- पिपराटांड़ (Sector-12 फोरलेन) बोकारो स्टील सिटी में मेडिकेट सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के निर्माण हेतु जियाडा को कुल 5.00 एकड़ भूमि हस्तांतरित की गई है। उक्त भूमि के समीप कच्चा मकान एवं खटाल बनाकर भूमि को अतिक्रमित किया गया है। उक्त आशय की जानकारी मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने दिया।
अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि उक्त अधिग्रहित भूमि से अतिक्रमण हटाने हेतु अंचल अधिकारी चास द्वारा उक्त भूमि पर अतिक्रमण किए व्यक्तियों को नोटिस निर्गत किया गया है। साथ ही बताया है कि अतिक्रमणकारियों को नोटिस निर्गत करने के पश्चात भी अतिक्रमित भूमि को अब तक खाली नहीं किया गया है।
■ अतिक्रमणकारियों की सूची निम्न :-
भरत तुरी, अधीर लाल, विनोद लाल पिता कामेश्वर लाल, रामदेव प्रसाद, अशोक सिंह, मिथिलेश कुमार लाल दास, रामजी ड्राइवर, सुनील सिंह पिता जय माल सिंह, निजामुद्दीन अंसारी, राजन सिंह, शिवजी पांडे, भुवन सिंह, आरूपति सिंह, पिता पोलित सिंह, रामप्रवेश सिंह एवं रमेश सिंह भरत कुमार, पिता आशपति सिंह एवं राजेश कुमार यादव पिता बिंदेश्वर सिंह।
■ कैंसर, किडनी, हार्ट, न्यूरो इत्यादि जैसे गंभीर रोगियों को इलाज होगा-
अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने बताया कि मेडिकल सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में कैंसर, किडनी, हार्ट, न्यूरो इत्यादि जैसे गंभीर रोगियों को इलाज होगा, जिसमें अधिक्रमित भूमि पर खटाल बनाकर अतिक्रमण के कारण हॉस्पिटल सुचारू होने पर इंफेक्शन होने का खतरा होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।
अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी व्यक्तियों से अनुरोध किया है कि मेडिकल सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के समक्ष किए गए अतिक्रमण को हटाने हेतु समाचार पत्रों में समाचार प्रकाशित किया गया। ताकि अतिक्रमणकारियों द्वारा जल्द से जल्द भूमि खाली करें, अन्यथा बोकारो जिला प्रशासन द्वारा अविलम्ब कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।