Bokaro: शनिवार को गोपनीय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त अजय नाथ झा ने ईएसएल स्टील लिमिटेड (Vedanta ESL) चंदनकियारी प्रबंधन के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।बैठक में उपायुक्त ने पर्यावरणीय नियमों एवं प्रावधानों के अक्षरशः अनुपालन का कंपनी को निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि औद्योगिक गतिविधियों के दौरान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के दिशा-निर्देशों का पालन हर हाल में सुनिश्चित करना है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
उपायुक्त ने कहा कि कंपनी द्वरा ईजरी नदी के जल को प्रदूषित करने की शिकायत प्राप्त हो रही है, इसमें अविलंब सुधार करें। नदियों, तालाबों व अन्य जल स्रोतों को प्रदूषणमुक्त बनाए रखने हेतु कंपनी समुचित कदम उठाए। यदि किसी कंपनी के कारण जल स्रोत प्रदूषित होता हैं तो उसकी जवाबदेही तय की जाएगी। जल स्रोतों की स्वच्छता, आसपास के गांवों में जनहित से जुड़ी पहल एवं पर्यावरण संतुलन की जिम्मेदारी केवल प्रशासन की नहीं, कंपनियों की भी समान रूप से है।
आपको बता दें कि झामुमो के चंदनक्यारी विधायक उमाकांत रजक ने भी वेदांता ईएसएल प्लांट द्वारा इज़री नदी को प्रदूषित किए जाने के मामले की शिकायत जिला प्रशासन से की थी। जिसके बाद एसडीओ चास के नेतृत्व में चार सदस्यीय प्रशासनिक टीम ने इज़री नदी के उस बिंदु का निरीक्षण किया जहाँ कंपनी का प्रोसेस गंदा पानी नदी में गिर रहा था। इसके बाद निरीक्षण रिपोर्ट डीसी को सौंप दी गई थी। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
विधायक चंदनक्यारी उमाकांत रजक ने जिला प्रसाशन को दिए शिकायत पत्र में लिखा था की – “वेदान्ता इलेक्ट्रोस्टील के बगल से गुजरने वाला इजरी नदी को वेदान्ता के प्रदूषित जल इतना प्रदूषित कर दिया है कि इससे कई बीमारी फैलने लगे हैं। विदित हो कि यह इजरी नदी चन्दनकियारी के लोगों का लाईफ लाईन है। इससे ग्रामीण दिनचर्या के काम तो करते ही हैं, कहीं-कहीं चुआँ (बालू का गड्ढा का पानी को पेयजल में उपयोग किया जाता रहा है। लेकिन जब से वेदान्ता इलेक्ट्रो स्टील का प्रोसेस गन्दा पानी एवं अन्य प्रदूषित जल को नदी में छोड़ा जा रहा है. नदी का पानी पीना तो दूर की बात, सौच के अनुकूल नहीं रहा। प्रदूषित जल का उपयोग करने वाले लोग लगातार बीमार पड़ रहे हैं। शरीर में इन्फेक्शन हो जा रहा है। इसलिए इजरी नदी को स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त करने का जिम्मा वेदान्ता इलेक्ट्रो स्टील को ही लेना होगा। प्रदूषित जल और प्रोसेस गंदा पानी को इजरीनदी में बहाने के बदले उसे एकत्रित करके, उसे स्वच्छ बनाकर पुः उपयोग करना चाहिए।” Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
स्थानीय हित में मजबूत सीएसआर नीति की जरूरत
उपायुक्त ने ईएसएल स्टील लिमिटेड चंदनकियारी प्रबंधन से कारपोरेट सोशल रिस्पांसबिल्टी (सीएसआर) मद से संचालित योजनाओं की अद्यतन जानकारी प्राप्त की और उसे और अधिक पारदर्शी, प्रभावी व स्थानीय आवश्यकताओं के अनुकूल बनाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि कंपनी को स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल विकास, पेयजल और रोजगार परक योजनाओं पर प्राथमिकता से ध्यान देना चाहिए।
उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन, कंपनी और स्थानीय समुदाय के बीच बेहतर समन्वय से ही सतत और समावेशी विकास संभव है। उन्होंने कंपनियों से प्रशासन के साथ मिलकर सामाजिक और पर्यावरणीय जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी तत्परता से करने की बात कहीं। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
बैठक में उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढ़ांडा, डिप्टी सीईओ ईएसएल स्टील लिमिटेड रविश शर्मा, सीएसआर नोडल पदाधिकारी शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, हेड – पीआर एंड स्टेक होल्डर संजय सिन्हा, डायरेक्टर सेंट्रल इंजीनियरिंग एंड एचएसई तपेश चंद्र नस्कर, सिनीयर मैनेजर पी एन पाठक सहित संबंधित पदाधिकारी आदि उपस्थित थे। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
ESL’s official spokesperson, Dy Chief Executive Officer (CEO), Ravish Sharma says, “We had a very constructive discussion with the DC regarding our progressive CSR initiatives and overall industrial efforts. It was a reaffirmation of how the Administration and Companies are committed to working together for advancement of the communities, at large.”