Bokaro: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को उपायुक्त अजय नाथ झा की अध्यक्षता में जिला दूरसंचार समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिले की संचार व्यवस्था को बेहतर बनाने, लंबित आवेदनों के शीघ्र निष्पादन और पारदर्शिता सुनिश्चित करने पर चर्चा की गई। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि मोबाइल टावर अधिष्ठापन से संबंधित सभी लंबित आवेदन अगले चार दिनों में पोर्टल पर निष्पादित किए जाएँ। सभी स्थलों का भौतिक सत्यापन कर एनओसी जारी करने की प्रक्रिया पूर्ण करने को कहा गया।

समिति की नियमित बैठक सुनिश्चित करें
उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिला दूरसंचार समिति की हर माह नियमित बैठक आयोजित की जाए। उन्होंने कहा कि समिति द्वारा प्राप्त आवेदनों पर तुरंत संज्ञान लेकर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, ताकि जिले में दूरसंचार सेवाओं में सुधार तेज़ी से हो सके।
नए आवेदन का सत्यापन और निष्पादन
बैठक में यूआइडी डीपीओ शैलेंद्र मिश्रा ने जानकारी दी कि वर्तमान में 25 नए मोबाइल टावर आवेदन पोर्टल पर प्राप्त हुए हैं। उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को शीघ्र सत्यापन कर आवेदन ऑनलाइन निष्पादित करने का निर्देश दिया। साथ ही, बीडीओ को कमजोर नेटवर्क वाले क्षेत्रों की सूची जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराने को कहा गया।
जन्म–मृत्यु प्रमाण पत्र में पारदर्शिता
उपायुक्त ने जन्म–मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने में विलंब पर चिंता व्यक्त करते हुए सभी बीडीओ को सही दस्तावेज़ सत्यापन कर समय पर प्रमाण पत्र जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने मोबाइल आधार क्यूआर स्कैन एप के माध्यम से सत्यापन सुनिश्चित करने की भी हिदायत दी।
