Education Hindi News

UPSC में सफलता के बाद सौरभ सानंद लौटे बोकारो अपने स्कूल, बोले- ‘विद्यालय ने दी जीवन की दिशा’


Bokaro: गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल, सेक्टर-5/बी, बोकारो में शनिवार को एक गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्र सौरभ सानंद को UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2025 में ऑल इंडिया रैंक 226 प्राप्त करने पर विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया। सौरभ 2011-12 कॉमर्स बैच के छात्र रहे हैं। आयोजन के दौरान सभागार तालियों की गड़गड़ाहट और उत्साह से गूंज उठा। सौरभ ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय की अनुशासित शिक्षा और प्रेरक शिक्षकों को दिया।सौरभ की प्रेरणादायक कहानी साबित करती है कि मजबूत नींव, सही दिशा और आत्मविश्वास से कोई भी ऊंचाई पाई जा सकती है।

सौरभ की भावुक स्वीकारोक्ति – ‘विद्यालय ने दी जीवन की दिशा’

मंच से संबोधित करते हुए सौरभ ने कहा, “मेरी सफलता का मूल स्रोत मेरा विद्यालय है। जी.जी.पी.एस. की अनुशासित शिक्षा, प्रेरक शिक्षकों और सकारात्मक वातावरण ने ही मुझे आगे बढ़ने की दिशा दी। मेरे शिक्षक केवल विषय नहीं पढ़ाते थे, वे जीवन के मार्गदर्शक थे।” उन्होंने आगे कहा कि विद्यालय की हर सीख उनके व्यक्तित्व में आज भी जीवित है। उनकी इस भावनात्मक अभिव्यक्ति ने उपस्थित छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को गर्व और प्रेरणा से भर दिया।

 समारोह में मौजूद रहे कई विशिष्ट अतिथि

कार्यक्रम में गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटी (G.G.E.S.) के सचिव एस.पी. सिंह, सदस्य श्री जगमोहन सिंह, हरपाल सिंह और गुरदीप सिंह उपस्थित रहे। मंच की शोभा बढ़ाने वालों में जी.एम. सेल बोकारो के श्री टी. सुधीर, विद्यालय के प्राचार्य सौमेन चक्रवर्ती, धनबाद शाखा के प्राचार्य श्री सुदीपकुमार ठाकुर, वरीय उपप्राचार्य श्री सी.पी. सिंह, उपप्राचार्या श्रीमती सुमन नांगिया, प्राथमिक इकाई प्रभारी श्रीमती देवयंती, कुमारी सुधा और सेक्टर-2 प्रभारी श्रीमती प्रतिमा मलिक भी शामिल थे। मीडिया प्रतिनिधियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया।

विद्यालय प्रबंधन से मिली शुभकामनाएँ और सराहना

विद्यालय के प्राचार्य श्री सौमेन चक्रवर्ती ने कहा कि सौरभ की सफलता पूरे विद्यालय परिवार के लिए गर्व का क्षण है और वे विद्यार्थियों के लिए एक आदर्श हैं। जी.जी.ई.एस. अध्यक्ष श्री तरसेम सिंह ने अपने संदेश में कहा कि सही दिशा और दृढ़ निश्चय से कोई भी ऊँचाई प्राप्त की जा सकती है। सचिव श्री एस.पी. सिंह ने सौरभ को आने वाली पीढ़ियों के लिए आशा की किरण बताया।

सम्मान के साथ गिनाई गईं प्रमुख उपलब्धियाँ

समारोह के दौरान सौरभ, उनके माता-पिता और धर्मपत्नी को विद्यालय की ओर से शॉल, मोमेंटो और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। सौरभ की प्रमुख उपलब्धियों में शामिल हैं:

UPSC 2025 – ऑल इंडिया रैंक 226
इंडियन कॉस्ट अकाउंट्स सर्विस 2023 – AIR 2
JPSC 2022 – रैंक 93
CA, CMA, CS में राष्ट्रीय रैंक
CCL द्वारा ‘सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी पुरस्कार’

सम्मान से आगे – प्रेरणा का संदेश

यह आयोजन केवल एक सम्मान समारोह नहीं था, बल्कि यह इस बात का उदाहरण भी था कि विद्यालय केवल शिक्षण संस्था नहीं, बल्कि एक ऐसी नींव है जहाँ से आत्मविश्वास, अनुशासन और संकल्प की शुरुआत होती है। सौरभ सानंद की यात्रा आज सैकड़ों विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा बनकर उभरी है। गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल, बोकारो ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि यहाँ से निकले विद्यार्थी समाज और राष्ट्र को गौरव प्रदान करने में सक्षम हैं।

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!