Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

कर्मचारी की मौत के बाद Bokaro Steel ने दिखाया मानवीय चेहरा, 25 लाख की मदद


Bokaro: बोकारो स्टील लिमिटेड (BSL) के एक नियमित कर्मचारी स्वर्गीय मुकेश कुमार की पत्नी को “बोकारो स्टील सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना” के अंतर्गत 25 लाख रुपये की बीमा राशि प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त, एम्बुलेंस एवं अंतिम संस्कार खर्च के लिए 25 हजार रुपये भी दिए गए। यह राशि बीएसएल प्रबंधन द्वारा बीमा कंपनी के माध्यम से दी गई।

मुकेश कुमार थे परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य 
स्वर्गीय मुकेश कुमार ने 2 अगस्त 2016 को बीएसएल ज्वाइन किया था और 25 दिसंबर 2024 को एक दुर्घटना में उनका निधन हो गया। वह अपने परिवार के एकमात्र आय स्रोत थे, और उनकी आकस्मिक मृत्यु से परिवार को न सिर्फ गहरा मानसिक आघात पहुंचा बल्कि गंभीर आर्थिक संकट भी उत्पन्न हो गया।

योजना के तहत मिलता है 25 लाख तक का लाभ 
बीएसएल की सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत किसी कर्मचारी की मृत्यु या पूर्ण स्थायी अशक्तता की स्थिति में 25 लाख रुपये की बीमा राशि और 25 हजार रुपये एम्बुलेंस व अंतिम संस्कार खर्च के लिए उपलब्ध कराए जाते हैं। स्वर्गीय मुकेश कुमार इस योजना के सक्रिय सदस्य थे और उन्होंने योजना से “ऑप्ट आउट” नहीं किया था, इसीलिए उनकी पत्नी को यह राशि प्रदान की गई।

कर्मचारियों से योजना से जुड़ने की अपील 
बीमा समिति के अध्यक्ष ने सभी कर्मचारियों से अपील की है कि वे इस सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना का हिस्सा बनें, ताकि अनहोनी की स्थिति में उन्हें या उनके परिवार को इस योजना का लाभ मिल सके।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!