Bokaro: सेना में भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ स्कीम को लेकर हो रहे विरोध की आग बोकारो पहुंच गई. बोकारो रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार सवेरे युवाओ द्वारा जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ. करीब 150-200 के तादाद में पहुंचे युवाओ ने हावड़ा-बोकारो ट्रैन को रोकने के लिए आरपीएफ पोस्ट के निकट ट्रैक पर उतर गए. वीडियो देखें:
स्तिथि बिगड़ती देख आरपीएफ, जीआरपी और बालीडीह पुलिस ने उग्र भीड़ को तीतर-बितर करने के लिया लाठी चार्ज किया. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव भी किया है. युवा अग्निपथ स्कीम को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. पुलिस की माने तो युवा ट्रैन में तोड़-फोड़ और आगजनी के नियत से रेलवे ट्रैक पर पहुंचे थे.
बोकारो आरपीएफ के प्रभारी, राजकुमार साव के अनुसार करीब 7-8 प्रदर्शनकारियों को डिटैन किया गया है. प्रदर्शनकारी कारण 7.45 am सुबह स्टेशन पर पहुंचे थे. धीरे-धीरे युवाओ की भीड़ बढ़ती जा रही थी और वे उग्र होते जा रहे थे. चुकी भीड़ में कोई नेता नहीं था, वह बेकाबू हो गई थी. पथराव होने लगा था. इसलिए स्तिथि को नियंत्रण करने के लिए लाठीचार्ज किया गया. हालांकि इसमें किसी को चोट नहीं आई है. 9 बजे तक स्तिथि में नियंत्रण पा लिया गया है.