Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) ने हरित पहल के तहत एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (EESL) के सहयोग से बड़ी उपलब्धि हासिल की। RMHP विभाग में खराब मोटरों को ऊर्जा-कुशल IE3/IE4 मोटरों से बदलकर दो वर्षों के अध्ययन में ऊर्जा की उल्लेखनीय बचत हुई। इसके आधार पर BSL और EESL ने 16 जनवरी को एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
समझौते की नई शुरुआत
इस अवसर पर अधिशासी निदेशक (संकार्य) सी.आर. महापात्रा ने कहा कि यह समझौता पुरानी अप्रभावी प्रणालियों को हटाने और ऊर्जा प्रबंधन में नई तकनीकों को लागू करने में सहायक होगा। EESL के ग्रुप-ईडी (पी एंड बीडी) वेंकटेश द्विवेदी ने वीसी के माध्यम से कार्यक्रम की शुरुआत की और IE4 मोटरों की जानकारी साझा की।
भविष्य की रणनीतियां और विशेषज्ञता
BSL के मुख्य महाप्रबंधक (विद्युत) डी. सरकार ने कहा कि EESL की विशेषज्ञता से यह साझेदारी आने वाले वर्षों में ऊर्जा बचत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। महाप्रबंधक (ETB) लालू जोसेफ ने EESL टीम के साथ समन्वय का नेतृत्व किया। यह समझौता ऊर्जा दक्षता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
#BSL, #EESL, #EnergyEfficiency, #GreenInitiatives, #SustainableDevelopment