Hindi News

‘अहिंसा परमो धर्म’: बोकारो जैन समाज ने महावीर जयंती को बनाया सेवा, श्रद्धा और संस्कार का पर्व


जैन मिलन केंद्र, तेरापंथ भवन में भगवान महावीर स्वामी का 2624वां जन्म कल्याणक महोत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन, शिक्षा सम्मान, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। वक्ताओं ने महावीर स्वामी के अहिंसा और करुणा के संदेश को आज के समय में बेहद प्रासंगिक बताया। समाज के सभी वर्गों की भागीदारी ने आयोजन को विशेष बना दिया।

दीप प्रज्वलन और मंगल पाठ से हुई आध्यात्मिक शुरुआत
24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का 2624वां जन्म कल्याणक महा महोत्सव जैन मिलन केंद्र के तेरापंथ भवन में बड़े श्रद्धा भाव और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान महावीर स्वामी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन और मंगल पाठ के साथ हुई। दीप प्रज्वलन का कार्य संजय बैद, आलोक जैन, मदनलाल डागा, श्याम सुंदर जैन, कमलकांत जैन और विपुल मेहता ने संयुक्त रूप से किया।

अहिंसा का संदेश आज भी प्रासंगिक
मुख्य अतिथि मदनलाल डागा ने भगवान महावीर द्वारा दिए गए ‘अहिंसा परमो धर्म’ के संदेश को आज के समय में अत्यंत प्रासंगिक बताया। उन्होंने कहा कि विश्व को आज शांति, सौहार्द और करुणा की सबसे अधिक आवश्यकता है। ऐसे में भगवान महावीर का दर्शन और जीवन मूल्य समाज के लिए एक प्रेरणा हैं।

‘जियो और जीने दो’ का दिया जीवन संदेश
पूर्व अध्यक्ष संजय बैद ने अपने संबोधन में कहा कि भगवान महावीर ने ‘जियो और जीने दो’ का सिद्धांत दिया, जो मानवता और सभी जीवों के प्रति करुणा का भाव रखने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि हमें अपने आसपास के हर जीव के प्रति सहानुभूति और दया रखनी चाहिए।

शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट छात्रों का सम्मान 
कार्यक्रम में सचिव आलोक जैन ने जानकारी दी कि शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जैन समाज के रितिक जैन, रश्मि जैन, वान्या जैन, खुशी मेहता, जैसल पटेल और आदित्य जैन को सम्मानित किया गया। इसके अलावा जैन मिलन पब्लिक स्कूल के 11 विद्यार्थियों को भी प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां 
इससे पहले स्कूली बच्चों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसमें भगवान महावीर के जीवन और संदेशों को प्रस्तुत किया गया। नताशा जैन ने भगवान महावीर के भजनों की सुंदर प्रस्तुति देकर माहौल को भक्तिमय बना दिया।

रक्तदान शिविर में जुटा समाज का सहयोग
इस विशेष अवसर पर रेड क्रॉस के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। संयोजक चंदन बांठिया ने बताया कि कुल 22 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। समाज के प्रमुख सदस्य जैसे सुभाष जैन, बिनोद चोपड़ा, सुरेंद्र जैन, केतन मेहता, विमल सेठ, दीपक जैन, सिद्धार्थ चौरड़िया, कमल लोढ़ा, आनंद कोठारी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष उपस्थित रहे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!