Bokaro: बोकारो एयरपोर्ट से हवाई उड़ान शुरू न होने का ठीकरा अब भाजपा (BJP) ने झामुमो (JMM) सरकार पर फोड़ना शुरू कर दिया है। बोकारो एयरपोर्ट (Bokaro Airport) को लेकर यहां के लोग ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव में यह एक मुद्दा है, जिसे भाजपा अपने पक्ष में भुनाना चाहती है।
बुधवार को चास में आयोजित संकल्प सभा में शरीक होने पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी बोकारो एयरपोर्ट के मुद्दे पर झामुमो पर खूब बरसे। उन्होंने यह एलान भी किया कि राज्य में जिस दिन भाजपा सरकार आएगी, उसके तीन महीने के अंदर बोकारो से हवाई उड़ान चालू हो जाएगी। Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
गूंगी-बहरी वर्तमान सरकार की उदासीनता
बाबूलाल मरांडी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बोकारो एयरपोर्ट से हवाई जहाज का न उड़ना वर्तमान सरकार की उदासीनता को दर्शाता है। राज्य सरकार को जो मूलभूत सुविधाएं (एम्बुलेंस, सिक्योरिटी आदि) एयरपोर्ट परिचालन शुरू करने को लेकर देनी थी, उसे न देकर विकास में बाधक बन रही है। बोकारो के विधायक बिरंची नारायण ने 55 महीनों से लगातार सदन में बोकारो एयरपोर्ट परिचालन की शुरुआत की मांग करते रहे, मगर यह गूंगी-बहरी सरकार चाहती ही नहीं है कि बोकारो से हवाई जहाज उड़ सकें।
प्रधानमंत्री का वादा अधूरा
बता दें, 2019 के विधानसभा चुनाव से पहले से एयरपोर्ट से हवाई उड़ान चालू कराने को लेकर भाजपा विधायक लगे हुए हैं, पर पांच साल गुजर जाने के बाद भी सफलता नहीं मिली। 2022 में देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बोकारो एयरपोर्ट से उड़ान जल्द शुरू होने का एलान किया था, जो आज तक हो न सका।
एयरपोर्ट का स्वामित्व और संचालन
बोकारो हवाई अड्डे की आधारशिला अगस्त 2018 में झारखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुबर दास और तत्कालीन केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने रखी थी। हवाई अड्डे का स्वामित्व स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के बोकारो स्टील प्लांट के पास है और इसका संचालन एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) द्वारा किया जा रहा है। दोनों केंद्रीय सरकार के अधीन हैं।
Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x