Bokaro: बोकारो एयरपोर्ट को जल्द शुरू कराने की मांग को लेकर जहां एक तरफ बोकारो विधायक बिरंची नारायण बुधवार को नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिले, वही दूसरी तरफ धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह, नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जनरल वी के सिंह से मिलकर धनबाद में शीघ्र एक आधुनिक हवाई अड्डा बनवाने की मांग की।
बता दें, सांसद और विधायक दोनों इस समय दिल्ली है। सांसद दिल्ली में मानसून सत्र में भाग लेने गए थे। वही विधायक पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में रहकर केंद्रीय मंत्रियो से मुलाकात कर बोकारो से जुड़े विकास की संभावनाएं तलाश रहे है। दोनों नेताओं की दिलचस्पी एयरपोर्ट को लेकर बढ़ी हुई है, क्युकी वह जानते है की यहां की जनता के लिए एयरपोर्ट एक सपना है जिसको पूरा करने का वादा उन्होंने किया है।

विधायक ने नागरिक उड्डयन मंत्री से मिल कर बोकारो एयरपोर्ट को शीघ्र शुरू करने तथा यहां नाईट लैंडिंग सुविधा भी मुहैया कराने सहित शेष बचे हुए कार्य को जल्द पूरा कर अविलम्ब उद्घाटन का आग्रह किया है। विधायक ने बताया कि मंत्री से मुलाकत सार्थक रही। “उन्होंने मेरी पूरी बात को गम्भीरता से सुन कर शीघ्र सभी आवश्यक कारवाई करने की बात कही है”। उनके साथ भाजपा के बोकारो जिलाध्यक्ष भरत यादव भी इस मुलाकात में शामिल थे।
उधर संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह से सांसद ने मिलकर धनबाद में शीघ्र एक आधुनिक हवाई अड्डा की मांग की है। सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने उनसे कहा है कि धनबाद देश का एक प्रमुख शहर है यहां कई केंद्रीय स्तर के आईएसएम, आईआईटी जैसी विश्व स्तरीय शैक्षणिक संस्था है। केंद्रीय राज्य मंत्री ने उनसे कहा है कि धनबाद में हवाई अड्डा खुले इसके लिए मंत्रालय में शीघ्र ही उच्च स्तरीय बैठक करेंगे।
सांसद ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री से बोकारो हवाई अड्डा से भी अधिक से अधिक बड़े शहरों के लिए हवाई जहाज सेवा प्रारंभ करने की मांग की है। हवाई अड्डे के विस्तारीकरण में हो रही देरी के बारे में भी सांसद ने मंत्री को बताया है। मंत्री ने उनसे कहा की कुछ हवाई सेवा देने वाली कंपनियों से इस संबंध में बातचीत चल रही है। कई निजी विमानन कंपनियों ने पटना और कोलकाता के लिए हवाई सेवा प्रारंभ करने में रुचि दिखाई है।
मंत्री ने बोकारो एयरपोर्ट से लाइसेंसिंग संबंधी हो रही देरी को शीघ्र दूर कर लेने की बात कहीं और कहा की जैसे ही बोकारो हवाई अड्डा का नवीनीकरण का काम पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा। इस दिशा में शीघ्र और सकारात्मक पहल कर अन्य विशिष्ठ शहरों के लिय बोकारो से हवाई सेवा शुरू करने हेतु प्रक्रिया शुरू कर दिए जाने का आश्वासन दिया। इसकी जानकारी सांसद प्रतिनिधि सह मिडिया प्रभारी विद्या सागर सिंह ने दी।
