Hindi News

कठिन चुनौतियों से घिरी गिरिडीह संसदीय सीट को बचाने में सफल रही आजसू पार्टी, चंद्रप्रकाश चौधरी जीते


Bokaro: गिरिडीह लोकसभा चुनाव एनडीए से आजसू प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी झामुमो के मथुरा महतो को 80880 वोट से हरा कर जीत गए है। यूं तो इस बार का चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला था, पर आजसू के चंद्रप्रकाश चौधरी मतगणना के शुरूआती राउंड से लीड लिए रहे। निर्दलीय लड़ रहे जयराम महतो तीसरे स्थान पर रहे। झामुमो के मथुरा महतो शुरू राउंड से ही दूसरे स्थान पर रहे।बता दे, इस बार के चुनाव में 14 लोकसभा सीट में से सिर्फ गिरिडीह सीट पर भाजपा ने अपने गठबंधन सहयोगी आजसू के कैंडिडेट को समर्थन देते हुए मैदान में उतारा था। चंद्रप्रकाश यह दूसरी बार संसदीय चुनाव जीते है। उन्हें इस चुनाव में कुल 451139 वोट मिले। वही झामुमो के मथुरा महतो को 370259 वोट मिलें है। शुरुआती 5th राउंड में चंद्रप्रकाश चौधरी ने 26720 से बढ़त ले ली थी, जो की 12 वे राउंड में बढ़ कर करीब 61960 हो गए। इसके बाद चद्रप्रकाश चौधरी आगे ही रहे और मथुरा महतो उनका पीछा करते रहे। 15 वे राउंड में यह बढ़त बढ़कर 75977 हो गई और 19 वे राउंड में यह बढ़कर 80880 हो गई।

जीत के बाद निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त जाधव विजय नारायण राव से प्रमाण पत्र लेने चंद्रप्रकाश चौधरी के साथ आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, गोमिया विधायक लंबोदर महतो और पूर्व राज्य मंत्री उमाकांत रजक पहुंचे। चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि यह जनता की जीत है।

कठिन चुनौतियों से घिरी गिरिडीह संसदीय सीट को आजसू पार्टी बचाने में कामयाब रही. आजसू पार्टी के लिए यह सीट बेहद चुनौती पूर्ण हो गई थी, जब JBKSS सुप्रीमो जयराम महतो बतौर निर्दलीय प्रत्याशी पर्चा दाखिल कर दिया था. पहली बार चुनाव लड़ रहे जयराम महतो ने हर राउंड में अपनी धमक बनाये रखा और उन्हें इस चुनाव में 347322 वोट मिले। नोटा में भी लोगो ने 6044 वोट दिया है।

एनडीए 451139
झमुमो 370259
जयराम महतो 347322
नोटा 6044
टोटल पोलिंग 1265004


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!