Politics

22 जून को संकल्प दिवस मनायेगी आजसू पार्टी


Bokaro: आजसू पार्टी (AJSU-P) अपने स्थापना दिवस के अवसर पर पूरे राज्य में संकल्प दिवस के रूप में मनाएगी। उक्त बातें आजसू पार्टी के बोकारो जिलाध्यक्ष सचिन महतो ने बोकारो परिसदन,बोकारो में सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि संकल्प दिवस की तैयारियों को लेकर पार्टी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। इस दौरान राज्य गठन के उद्देश्य का मूल्यांकन करते हुए राज्य की दिशा और दशा पर चर्चा की जाएगी। कहा कि संकल्प दिवस के अवसर पर पार्टी के नेता, कार्यकर्ता एवं समर्थक राज्य की मर्यादा एवं जनमानस की सुरक्षा के संकल्प के साथ-साथ वैचारिक मूल्यो को बचाने तथा पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लेंगे।

संकल्प सभा के माध्यम से सभी नेता एवं पदाकारी राज्य की वर्तमान स्थिति तथा झामुमो महागठबंधन की सरकार की विफलताओं से जनताओं को अवगत कराएंगे।कार्यक्रम के दौरान आजसू पार्टी के नेता एवं पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मानित भी करेंगे।तभी हमारा इस राज्य के प्रति संकल्प पूरा होगा। 13 जुलाई 2023 तक सभी विधानसभा में जनपंचायत आयोजित की जाएगी। जिसमें आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष श्री सुदेश कुमार महतो शामिल रहेंगे। अलग अलग विधानसभा में पार्टी के पदाधिकारी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

बोकारो जिला के चन्दनकियारी विधानसभा में पूर्व मंत्री उमाकांत रजक,गोमिया विधानसभा में विधायक डा• लम्बोदर महतो,बेरमो विधानसभा में केन्द्रीय महासचिव काशीनाथ सिंह एवं बोकारो विधानसभा में आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष सचिन महतो संकल्प दिवस के कार्यक्रम पर मौजूद रहेंगे। प्रेस वार्ता में आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव अश्विनी महतो,अशोक महतो,प्रकाश शर्मा,नरेश महतो,अनिल झा,सुरेश महतो,विकास माहथा,देवाशीष सिंह,बंकुबिहारी सिंह,मनोज यादव,अभय शर्मा रंजीत वर्णवाल आदि उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!