Bokaro: नीति आयोग, नई दिल्ली से प्राप्त निर्देशों के आलोक में वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने अंतर्गत जिले के स्थानीय उत्पादों और कारीगरों को एक प्रभावी मंच उपलब्ध कराने हेतु दिनांक 01 अगस्त 2025 से 02 अगस्त 2025 तक आकांक्षा हाट का आयोजन जिला परिषद कार्यालय परिसर बोकारो में किया जाएगा।
इस दो दिवसीय हाट में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए स्थानीय उत्पादकों, हस्तशिल्पियों एवं स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पादों का प्रदर्शन एवं बिक्री की जाएगी। इसका उद्देश्य है कि लोकल उत्पादों की पहचान, ब्रांडिंग व विपणन को सशक्त मंच प्रदान किया जा सके, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिले।
कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह का भी आयोजन किया जाएगा। जिला प्रशासन सभी नागरिकों, युवाओं, स्वयं सहायता समूहों, शिक्षण संस्थानों एवं सामाजिक संगठनों से इस हाट में भागीदारी कर स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करने का अपील करता है।