Bokaro: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने जिला अवर निबंधन कार्यालय चास एवं निबंधन कार्यालय तेनुघाट की समीक्षा बैठक की।
31 मार्च तक लाइसेंस नवीकरण पूरा करने का निर्देश
बैठक में उपायुक्त ने अनुज्ञप्तिधारी दस्तावेज लेखकों (लाइसेंस डीड राइटर्स) से संबंधित जानकारी ली। अवर निबंधन पदाधिकारी ने बताया कि कुछ डीड राइटर्स अब तक लाइसेंस नवीकरण नहीं करा सके हैं। इस पर उपायुक्त ने 31 मार्च तक सभी लंबित लाइसेंस नवीकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
डीड राइटर्स को नियमों से अवगत कराने पर जोर
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी डीड राइटर्स को झारखंड डीड राइटर्स लाइसेंसी रूल से अवगत कराया जाए। इसके अलावा, निबंधन कार्यालयों में लाइसेंसी डीड राइटर्स की सूची एवं विभिन्न कार्यों की निर्धारित फीस का फ्लैक्स/बैनर लगाने का भी आदेश दिया गया।
रजिस्टार कार्यालय में अनधिकृत प्रवेश पर रोक
उपायुक्त ने रजिस्टार कार्यालय परिसर में अनधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगाने का निर्देश दिया। साथ ही, परिसर में “आप सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हैं” का फ्लैक्स लगाने को कहा, ताकि सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
राजस्व लक्ष्य प्राप्त करने पर विशेष ध्यान
बैठक में उपायुक्त ने राजस्व प्राप्ति की समीक्षा भी की और अधिकारियों को सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य को समय सीमा के भीतर प्राप्त करने का निर्देश दिया।
अनिबंधित फ्लैटों के रजिस्ट्रेशन पर विशेष अभियान
उप-समाहर्ता ने बताया कि जितने भी अनिबंधित फ्लैट हैं, उनका निबंधन 31 मार्च तक सुनिश्चित किया जाए। इस कार्य को लेकर अवर निबंधन पदाधिकारियों को प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया।
महत्वपूर्ण निर्देश जारी
बैठक में निबंधन से जुड़े कई अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई और आवश्यक निर्देश जारी किए गए।
#Bokaro , #Registration , #DeedWriters , #LicenseRenewal , #JharkhandNews