Report by SP Ranjan
Bokaro: भारत सरकार, एमएसएमई मंत्रालय, एमएसएमई-विकास कार्यालय, राँची द्वारा आकांक्षी जिला (Aspirational District) बोकारो में खरीद एवं विपणन सहायता योजना (PMS Scheme) के तहत दो दिवसीय निर्यात संवर्द्धन एवं जेम (GeM) पर राष्ट्रीय स्तर की संगोष्ठी (नेशनल सेमिनार) का आयोजन दिनांक 15 एवं 16 फरवरी, 2023 को मेन ऑडिटोरियम, एच आरडी बिल्डिंग, बीएसएल बोकारो में किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय द्वारा एमएसएमई इकाईयों को निर्यात संवर्द्धन, जेम (GeM), नए बाजार सृजन, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय बाजार में नवीनतम चलन, निर्यात की प्रक्रिया, निर्यात संबंधित दस्तावेजीकरण इत्यादि के बारे में वृहद रुप से जानकारी देना एवं जागरुक करना है।
संगोष्ठी के दूसरे दिन दिनांक 16 फरवरी, 2023 को प्रथम सत्र में अजीत लालवानी, क्षेत्रीय प्रमुख,युनियन बैंक, धनबाद ने एमएसएमई उद्यमियों के लिए निर्यात संवर्द्धन हेतु उपलब्ध ऋण एवं वित्तीय सुविधाओं पर विस्तृत प्रेजेंटेशन दिया। कौशिक भट्टाचार्य, महाप्रबंधक (आई एंड पी, आर एंड वीआर) ने बीएसएल, बोकारो में वेंडर पंजीकरण की प्रक्रिया से सभी एमएसएमई उद्यमियों को अवगत कराया। उन्होंने क्वालिटी एश्योरेंस पर पावर प्वांइट प्रस्तुती भी दिया।
सरकारी विभागों में हो रही खरीद के ज्यादा से ज्यादा हिस्से के आपूर्ति कर्ता बनने के लिए प्रेरित किया-
गौरव, सहायक निदेशक द्वारा खरीद एवं विपणन सहायता योजना (PMS Scheme) तथा जेड योजना (ZED Scheme) पर बहुत अच्छा प्रेजेंटेशन दिया गया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से जेम (GeM) पोर्टल पर पंजीकरण करके सरकारी विभागों में हो रही खरीद के ज्यादा से ज्यादा हिस्से के आपूर्ति कर्ता बनने के लिए प्रेरित किया।
राजेश प्रसाद, सचिव, संकल्प उद्यम शक्ति, बियाडा, बोकारो, कुंदन उपाध्याय, जेएसटीबीइए, बोकारो, मुकुट तिरकी, टिक्की, बोकारो के साथ-साथ बोकारो चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज, एससी एसटी उद्यमी विकास संघ, बोकारो के प्रतिनिधियों ने अपने अनुभव सभा में उपस्थित सभी प्रतिभागियों के साथ साझा किया एवं सभी उद्यमियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
दूसरे सत्र में श्री किशोर रजक, जिला समन्वयक, मुख्यमंत्री लघु कुटीर बोर्ड ने झारखंड सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। प्रश्न-उत्तर सत्र में श्री गौरव, सहायक निदेशक द्वारा एमएसएमई उद्यमियों के शंकाओं का उचित समाधान एवं मार्गदर्शन किया गया।
समापन सत्र में मुख्य अतिथि एवं सभी गणमान्य अतिथियों का धन्यवाद कार्यक्रम के संयोजक गौरव, सहायक निदेशक द्वारा किया गया। इस संगोष्ठी के दूसरे दिन झारखंड राज्य के उद्योग संघों, चैम्बर्स एवं बोकारो जिले एवं आसपास के जिलों के लगभग 100 प्रतिभागी उद्यमियों ने उपलब्ध विशेषज्ञ अधिकारियों से सीधे वार्तालाप करके अपनी शंकाओं का समाधान किया, सभी प्रतिभागियों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा निर्यात संवर्द्धन एवं जेम (GeM) से संबंधित जानकारी प्राप्त किया।