Bokaro: समाहरणालय स्थित सभागार में शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 को लेकर मान्यता प्राप्त विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। मौके पर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह डीसीएलआर श्री जेम्स सुरीन, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विवेक सुमन समेत अन्य उपस्थित थे।
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने विभिन्न बिदुओं पर आवश्यक दिशा – निर्देश दिए। उन्होंने रजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की। सभी पार्टियों को बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) नियुक्त करने एवं उसकी सूची निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को अविलंब उपलब्ध कराने को कहा। ताकि बीएलओ एवं बीएलए आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य को गति दें।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने मतदाता सूची में नया नाम जोड़ने, विलोप्ति एवं संशोधन/स्थानांतरण के लिए विभिन्न प्रपत्रों की विस्तृत जानकारी दी। कहा कि मतदान करने के लिए मतदाता सूची में नाम होना आवश्यक है। कई बार ईपीक होता है लेकिन मतदाता का मतदाता सूची में नाम नहीं होने के कारण वह अपने मताधिकार का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं।
इसलिए इस पुनरीक्षण अवधि में इसका सुधार कर ले आम जन देख लें कि मतदाता सूची में उनका नाम हैं या नहीं, उसके बाद आवश्यकतानुरूप संबंधित प्रपत्र (प्रपत्र 06/प्रपत्र 07/प्रपत्र 08) में मांगी गई जानकारी उपलब्ध कराकर बीएलओ को आवेदन जमा करें। 21 जुलाई से 21 अगस्त 2023 तक बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) द्वारा हाउस टू हाउस जाकर मतदाताओं का सत्यापन किया जाएगा। अपने स्तर से भी इसका व्यापक प्रचार – प्रसार करें। इस दौरान आमजन बीएलओ का सहयोग करें।
इससे पूर्व मौके पर उपस्थित जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी विवेक सुमन ने मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 की विस्तृत जानकारी दी। बताया कि 21 जुलाई से 21 अगस्त 2023 तक बीएलओ द्वारा हाउस टू हाउस जाकर मतदाताओं का सत्यापन किया जाएगा, 17 अक्टूबर को मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशित किया जाएगा। दावा – आपत्ति 17 अक्टूबर से 30 नवंबर 2023 तक किया जाएगा।
इस बीच चार विशेष शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। जिस दिन सभी बूथों पर बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) उपस्थित रहेंगे। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 05 जनवरी 2024 को होगा।
बैठक में झामुमो, भाजपा, आजसू, राजद, सीपीआइएम,आम आदमी पार्टी आदि के प्रतिनिधि समेत अन्य उपस्थित थे।