Bokaro: बिजली महोत्सव के समापन समारोह के अवसर पर मंत्री स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, झारखंड सरकार, जगरनाथ महतो ने शनिवार को कहा कि बोकारो जिला मे तीनो पॉवर जो बनकर तैयार है वह इस साल के अंत तक चालू कर दिए जायेंगे।
आजादी के अमृत महोत्सव तथा दामोदर घाटी निगम स्थापना के 75वीं वर्ष में प्रवेश के उपलक्ष्य मे बिजली महोत्सव का आयोजन चंद्रपुरा स्थित डिवीसी ट्रेनिंग सेंटर में किया गया। मंत्री स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, झारखंड सरकार, जगरनाथ महतो, विधायक बोकारो विरंची नारायण, विधायक गोमिया डॉ लंबोदर महतो, उपायुक्त कुलदीप चौधरी और अध्यक्षा जिला परिषद सुनिता देवी कार्यक्रम में सम्मलित हुई। कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त कीर्ती श्री जी और दामोदर घाटी निगम (DVC) के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर उपलब्धियों पर चर्चा के साथ-साथ लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई।
■ साल के अंत तक तीनों पॉवर ग्रिड चालू कर दिया जाएगा-
समापन समारोह के अवसर पर मंत्री स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, झारखंड सरकार, जगरनाथ महतो ने अपने सम्बोधन मे कहा की बोकारो जिला मे तीन पॉवर ग्रिड जैनामोड़, बरमसिया एवं चन्द्रपुरा दुग्धा में तैयार है। सरकार ने राशि भी स्वीकृत कर दी है। इसी साल के अंत तक तीनों पॉवर ग्रिड चालू कर दिया जाएगा, जिससे लोगों को जीरो कट बिजली मिलेगी।
मंत्री ने कहा कि दामोदर घाटी निगम के लिए जिन्होंने अपनी जमीन दिया है उनकी हालात को देखें। विस्थापितों का सर्वे करने से अंदाजा लगाया जा सकता है की उनलोगों के लिए किन-किन बिंदुओं पर कार्य किया जाना आवश्यक है। इस कार्य हेतु उपायुक्त से अपील किया गया है। मंत्री ने बल दिया की आवश्यकता के अनुसार ही दिन मे बिजली का खपत करें।
माननीय बोकारो विधायक विरंची नारायण ने कहा कि झारखंड निर्माण के बाद औद्योगिक विकास मे दामोदर घाटी निगम का बहुत बड़ी भूमिका है। उन्होंने नये कल कारखाने स्थापित करने पर जोर दिया है। साथ ही दामोदर घाटी निगम से अपील किया है कि CSR कि राशि से विस्थापित का कुछ कल्याण करे।