Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के मानव संसाधन विभाग में जुलाई 2023 के लिए “बेस्ट एम्प्लोयी ऑफ़ द मंथ अवॉर्ड” का आयोजन किया गया जिसमें आठ (08) कर्मचारियों को उनके कार्य में विशिष्ट योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया.
इस समारोह में अधिशासी निदेशक (संकार्य) बीरेंद्र कुमार तिवारी, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अमिताभ श्रीवास्तव तथा अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री राजन प्रसाद के साथ संबंधित विभागों के विभागाध्यक्ष सहित अन्य वरीय अधिकारी तथा पुरस्कार प्राप्त करने वाले कार्मिक तथा उनके परिवार के सदस्य उपस्थित थे.
अधिशासी निदेशक (संकार्य) ने कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस सफलता में कर्मचारियों के साथ-साथ उनके परिवार का भी काफी योगदान है तथा उन्हें प्रोत्साहन के क्रम में बधाई देते हुए कहा कि कर्मचारियों को अपने रोज़ के कार्यों के अलावा नित नई चुनौतियों को स्वीकार कर उनका समाधान खोजना चाहिए तथा विकास की गति को बनाये रखना चाहिए.
अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) ने सुरक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए आजकल की प्रतिस्पर्धा पूर्ण इस्पात बाजार के बारे में चर्चा की तथा कहा कि मार्केट लीडर बने रहने के लिए नयी चुनौतियों को स्वीकार कर उनका समाधान निकालना आवश्यक है.
अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) ने पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि उनका योगदान अति सराहनीय है. उन्होंने कहा कि कार्य कितना ही चुनौतिपूर्ण क्यों न हो, सुरक्षा सर्वोपरि है और उसका हमेशा ध्यान रखा जाना चाहिए.
कार्यक्रम का संचालन कार्मिक विभाग की तरफ से रितिका शुक्ला, वरीय प्रबंधक तथा सुष्मिता सोरेन, प्रबंधक ने किया और नीरज कुमार त्रिपाठी, प्रबंधक द्वारा धन्यवाद के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया.