Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अमरेंदु प्रकाश को दुर्गापुर व इस्को-बर्नपुर इस्पात संयंत्र का डायरेक्टर इंचार्ज का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। बीएसएल के अलावा अब अमरेंदु प्रकाश के जिम्मे सेल की तीन बड़े स्टील प्लांट हैं। या कहे कि सेल के पांच स्टील प्लांटों में चार के डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंदु प्रकाश है। साथ ही सेल के आयरन-ओर माइंस और बंगाल, झारखण्ड और ओडिशा के कोलेरी भी अमरेंदु प्रकाश के अंदर है।
सेल चेयरमैन सोमा मंडल के बाद अमरेंदु प्रकाश भारत के इस महारत्न कंपनी के सबसे पावरफुल अधिकारी बन गए है। दुर्गापुर व इस्को-बर्नपुर इस्पात संयंत्र के बाबत सेल मुख्यालय ने मंगलवार को आदेश जारी किया है। इन दोनों प्लांटों के सीईओ ए वी कमलाकर सोमवार 31 जनवरी को रिटायर हो चुके है। हालांकि PESB ने इंटरव्यू के रिजल्ट कि घोषणा करते हुए बिजेंद्र प्रताप सिंह को नया डायरेक्टर इंचार्ज चुना है। पर जब तक बीपी सिंह के नाम पर कैबिनेट कमेटी की अंतिम मुहर नहीं लग जाती है, तब तक अमरेंदु प्रकाश यहां का कामकाज देखेंगे। इसमें करीब तीन महीनों का वक़्त लग सकता है।
इसी प्रकार राउरकेला इस्पात संयंत्र के सीईओ दीपक चटराज के 31 जुलाई 2021 को सेवानिवृत्त होने के बाद अमरेंदु प्रकाश अब तक यहां के डायरेक्टर इंचार्ज का कार्यभार संभाल रहे हैं। हालांकि इस पद पर बीएसएल के ईडी वर्क्स अतानु भौमिक का चयन बीते माह ही किया जा चुका है, लेकिन कैबिनेट कमेटी से उनके नाम पर अंतिम मंजूरी की फाइल अब तक सेल मुख्यालय के पास नही आई है। इसलिए बीएसएल के निदेशक प्रभारी राउरकेला इस्पात संयंत्र की कमान संभाल रहे हैं।