बोकारो में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई गई। सेक्टर 3ए में अखिल भारतीय एससी-एसटी एवं पिछड़ा वर्ग कर्मचारी समन्वय परिषद ने भव्य समारोह आयोजित किया। बोकारो स्टील प्लांट और उपायुक्त कार्यालय में भी श्रद्धांजलि दी गई। सेल एससी-एसटी इम्प्लाईज फेडरेशन ने प्रभात फेरी निकाली और शाम को विचार गोष्ठी की। डॉ. अंबेडकर के योगदान, विचारों और संविधान निर्माण में भूमिका को याद करते हुए समतामूलक समाज निर्माण का संकल्प लिया गया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x सेक्टर 3ए में अखिल भारतीय कर्मचारी परिषद ने किया प्रेरणादायक आयोजन
बोकारो में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती बड़े ही उत्साह, श्रद्धा और गरिमा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर अखिल भारतीय एससी-एसटी एवं पिछड़ा वर्ग कर्मचारी समन्वय परिषद ने सेक्टर 3ए स्थित कार्यालय में एक भव्य समारोह का आयोजन किया। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। See Video–
संविधान और अधिकारों की समझ ज़रूरी : आशा लकड़ा
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि और राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य आशा लकड़ा ने संविधान की समझ और अधिकारों की जानकारी को ज़रूरी बताया। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त करने के लिए शिक्षा और जागरूकता को अपना हथियार बनाया। लकड़ा ने सांस्कृतिक पहचान को सुरक्षित रखने और समतामूलक समाज के निर्माण की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
समाज के हाशिए पर खड़े लोगों के लिए थे अंबेडकर की सोच के केंद्र में
समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित बोकारो के पूर्व विधायक बिरंची नारायण और परिषद के प्रदेश महासचिव मनोज पासवान ने अंबेडकर के विचारों को आज भी प्रासंगिक बताया। पासवान ने उनके सामाजिक न्याय के संघर्ष, संविधान निर्माण में योगदान और दलित, पिछड़े वर्गों को मुख्यधारा में लाने की उनकी भूमिका को याद किया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
बोकारो स्टील प्लांट और डीसी कार्यालय में भी दी गई श्रद्धांजलि
बोकारो स्टील प्लांट परिसर में कार्यकारी निदेशक (प्रभारी) चित्तरंजन महापात्रा और कार्यकारी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं, उपायुक्त विजया जाधव ने अपने कार्यालय में अधिकारियों के साथ डॉ. अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया और नागरिकों से उनके दिखाए रास्ते पर चलने की अपील की।
सेल एससी-एसटी इम्प्लाईज फेडरेशन ने निकाली प्रभात फेरी
सेक्टर 3बी स्थित नगर सेवा भवन के पास सेल एससी-एसटी इम्प्लाईज फेडरेशन की ओर से शंभु कुमार की अध्यक्षता में एक और आयोजन हुआ। समारोह की शुरुआत प्रभात फेरी से हुई, जिसमें शहर की विभिन्न अंबेडकर प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया। शाम को आयोजित सभा में वक्ताओं ने डॉ. अंबेडकर के जीवन, संघर्ष और विचारों पर विस्तार से प्रकाश डाला। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
डॉ. अंबेडकर: अधिकार, शिक्षा और सामाजिक परिवर्तन के प्रतीक
शंभु कुमार ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने श्रमिकों, किसानों, महिलाओं और दलितों के अधिकारों की आवाज बुलंद की। वे भारतीय संविधान के शिल्पी और सामाजिक परिवर्तन के प्रणेता थे। उन्होंने समानता, न्याय और स्वाभिमान का मार्ग दिखाकर करोड़ों लोगों को नई पहचान दी। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x