Hindi News

बिरहोरों की बस्ती: झारखंड के जंगलों में बसा एक अनछुआ संसार, जहां कुछ इस तरह पहुंची सरकार


झारखंड के जंगलों में बसे बिरहोर गांव (Birhor Village), जो दशकों तक मुख्यधारा से कटे रहे, अब सरकार की योजनाओं का केंद्र बन रहे हैं। वर्षों की अनदेखी के बाद अब शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत संरचनाएं वहां पहुँच रही हैं। इस रिपोर्ट में देखिये कैसे प्रशासन पहाड़ियों, पगडंडियों और परंपराओं के बीच रास्ता बनाकर इन अनोखे बस्तियों तक विकास की रोशनी ले जा रहा है।

Bokaro: बोकारो उपायुक्त अजय नाथ झा ने कहा कि जिले के सभी 4 अत्यंत पिछड़ा जनजातीय समूह (PVTG) गांवों को जिला प्रशासन गोद लेकर आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करेगा। उन्होंने मंगलवार को गोमिया प्रखंड के तुलबुल पंचायत अंतर्गत बिरहोरटांडा में आयोजित विशेष शिविर को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x 

दो माह में शुरू होंगे बुनियादी ढांचे के काम
इन गांवों में आंगनबाड़ी, विद्यालय, स्वास्थ्य उपकेंद्र, खेल मैदान, रोजगार केंद्र व सांस्कृतिक स्थल बनाए जाएंगे। इससे न केवल मूलभूत सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि सामाजिक-सांस्कृतिक सशक्तिकरण को भी बढ़ावा मिलेगा।

15 दिनों में होगा सर्वेक्षण, योजनाएं होंगी जरूरत आधारित
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि 15 दिनों के भीतर पीवीटीजी परिवारों का आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक सर्वेक्षण पूरा करें, जिससे ज़रूरतों के अनुसार योजनाएं बनाई जा सकें। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x 

‘मेरे गांव – मेरे लोग’ अभियान के तहत सीधा संवाद
डीसी ने बताया कि हर शनिवार जिले के वरीय पदाधिकारी गांवों में जाकर ग्रामीणों से संवाद कर समस्याएं सुन और सुलझा रहे हैं। इससे प्रशासनिक जवाबदेही और जनसुनवाई को मजबूती मिल रही है।

पुस्तक, बीज और वस्त्रों का वितरण
शिविर में बच्चों को पुस्तकें-कॉपियाँ, लाभुकों को मक्का व मूंग दाल के बीज, और महिलाओं को वस्त्र वितरित किए गए। अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान के निर्देश दिए। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x 

मनरेगा आम बागवानी का निरीक्षण
डीसी और डीडीसी ने तुलबुल पंचायत में मनरेगा के तहत आम बागवानी योजना का निरीक्षण किया और उत्पादों के लिए बाजार से जोड़ने की दिशा में कार्य करने को कहा।

हम आपके लिए हैं: उपायुक्त
अपने संबोधन में उपायुक्त ने कहा, “हम आपके लिए हैं, आपके कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं।” प्रशासन संवेदनशीलता और समर्पण के साथ काम कर रहा है।
Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x 

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!