बोकारो में जय झारखंड मजदूर समाज (JJMS) ने गांधी चौक पर एनजेसीएस और सेल प्रबंधन का पुतला दहन किया। मजदूर समाज ने नेताओं पर मजदूरों को धोखा देने और ठेकाकर्मियों की अनदेखी का आरोप लगाया। महामंत्री बी.के. चौधरी ने गुप्त मतदान से यूनियन चुनाव कराने की मांग की और आंदोलन को सफल बनाने का संकल्प लिया। जय झारखंड मजदूर समाज वास्तव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) का ट्रेड यूनियन विंग है।
गांधी चौक पर एनजेसीएस और प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन
Bokaro: 20 सितम्बर को दिल्ली में हुई एनजेसीएस की बैठक में इस्पातकर्मियों के बोनस पर नेताओं के रवैये और ठेकाकर्मियों की मांगों को नजरअंदाज करने के विरोध में आज जय झारखंड मजदूर समाज ने गांधी चौक, सेक्टर-4 में पुतला दहन किया। इस प्रदर्शन में सैकड़ों इस्पातकर्मी और ठेकाकर्मी शामिल हुए और प्रबंधन एवं एनजेसीएस गठजोड़ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
बी.के. चौधरी ने साधा नेताओं पर निशाना
जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री बी.के. चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के कारण प्रबंधन का शोषण तो समझ में आता है, लेकिन खुद को मजदूरों का हितैषी बताने वाले एनजेसीएस के नेताओं ने फिर से मजदूरों को ठगा है। उन्होंने कहा कि इस्पातकर्मियों की ओर से कम से कम 40,000 रुपये बोनस की मांग थी, लेकिन नेताओं ने मात्र 29,500 रुपये पर चुप्पी साध ली।

दलाली और व्यक्तिगत लाभ के आरोप
चौधरी ने आरोप लगाया कि बैठक के दौरान कुछ नेता प्रबंधन से व्यक्तिगत लाभ लेने में लगे रहे। उन्होंने कहा कि पहले प्रबंधन ने 31,000 रुपये का प्रस्ताव दिया था, लेकिन अंततः 29,500 रुपये पर सहमति बनी और किसी नेता ने इसका विरोध तक नहीं किया।
ठेकाकर्मियों की उपेक्षा पर नाराजगी
महामंत्री ने आश्चर्य जताया कि जो नेता बोकारो में ठेकाकर्मियों के बड़े हितैषी होने का दावा करते हैं, उन्होंने बैठक में उनके मुद्दों पर चर्चा तक नहीं की। उन्होंने कहा कि दिल्ली से लौटने के बाद ऐसे नेता केवल दिखावटी आंसू बहाते हैं और मजदूरों को गुमराह करते हैं।
गुप्त मतदान से यूनियन चुनाव की मांग
चौधरी ने कहा कि मजदूरों का हक तब तक नहीं मिलेगा जब तक एनजेसीएस में प्रबंधन द्वारा मनोनीत नेता बैठते रहेंगे। उन्होंने यूनियन के गुप्त मतदान से चुनाव कराने की मांग की और कहा कि इसके लिए चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
आंदोलन को सफल बनाने का संकल्प
महामंत्री ने ऐलान किया कि जय झारखंड मजदूर समाज हड़ताल को सफल बनाएगा और प्रबंधन को घुटने टेकने पर मजबूर करेगा। उन्होंने सभी मजदूरों से एकजुट होकर आंदोलन में शामिल होने की अपील की।
कार्यक्रम में नेताओं की मौजूदगी
इस कार्यक्रम में झामुमो नेता हसन इमाम, शंकर कुमार, एन.के. सिंह, आर.बी. चौधरी, आई. अहमद, आर.के. मिश्रा, बादल कोइरी, दिलीप कुमार, धर्मेंद्र प्रसाद, बालेश्वर राय, अभिमन्यु मांझी, बी.एन. तिवारी, सुरेश प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, उत्तम कुमार, आर.पी. दास समेत कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
