Bokaro: सोमवार को समाहरणालय के कार्यालय कक्ष में उपायुक्त अजय नाथ झा ने चास नगर निगम क्षेत्र में संचालित पेयजलापूर्ति योजना अमृत 2.0 की समीक्षा बैठक की। बैठक में योजना की धीमी प्रगति पर असंतोष जताते हुए उन्होंने कहा कि कार्यों में सुस्ती किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उपायुक्त ने एजेंसी को निर्देश दिया कि कार्य में आ रही बाधाओं की पहचान कर उनका शीघ्र समाधान करें।
बिजली और बारिश बनी बाधा, डीसी ने दिए ठोस निर्देश
एजेंसी की ओर से बताया गया कि लगातार बारिश और अनियमित बिजली आपूर्ति के कारण कार्य बाधित हुआ है। इस पर उपायुक्त ने अपर नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि बिजली आपूर्ति की समस्या पर संबंधित अधिकारियों के साथ अलग बैठक प्रस्तावित करें। उन्होंने तकनीकी या प्रशासनिक अड़चनों का प्राथमिकता से समाधान करने को कहा।
गरगा नदी में नालों का गंदा पानी न जाए
उपायुक्त ने नगर निगम को निर्देश दिए कि चास नगर क्षेत्र के 16 प्रमुख नालों से गंदा पानी गरगा नदी में न जाए, इसकी पुख्ता व्यवस्था की जाए। साथ ही वेस्ट वाटर मैनेजमेंट और नियमित निगरानी पर भी बल दिया।
अधिकारियों की उपस्थिति
इस मौके पर उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार, सहायक नगर आयुक्त प्रियंका व जयपाल सिंह, जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, एजेंसी प्रतिनिधि, तकनीकी विशेषज्ञ समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।