Hindi News

बोकारो में अमित शाह के खिलाफ आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन


Bokaro: आल इंडिया एस सी एस टी और बैकवर्ड कोऑर्डिनेशन कौंसिल, भीम आर्मी (भारत एकता मिशन) बोकारो महानगर और बहुजन युवा शक्ति बोकारो ने भारत के गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर के अपमान पर विरोध प्रदर्शन किया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x      Video:

विरोध रैली में कौंसिल के प्रदेश महासचिव मनोज पासवान ने कहा, “डॉ. अंबेडकर साहेब हमारे लिए आदर्श हैं और उनका अपमान पूरे देश का अपमान है। गृह मंत्री शाह ने संसद में डॉ. अंबेडकर का अपमान किया, जिससे समाज के सभी वर्ग आहत हुए हैं। ” भीम आर्मी और कौंसिल के अन्य नेताओं ने इस घटना के खिलाफ एकजुट होकर विरोध दर्ज किया।

संविधान की रक्षा का संकल्प:
विरोध प्रदर्शन में नेताओं ने यह भी कहा कि भारत का विकास नफरत की राजनीति से नहीं हो सकता। सभी ने संविधान के पक्ष में एकजुटता व्यक्त की और ऐसी पार्टियों के खिलाफ खड़ा होने का संकल्प लिया जो अराजकता फैलाने का प्रयास कर रही हैं। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x 

बोकारो में कांग्रेस का जोरदार विरोध प्रदर्शन: अमित शाह की टिप्पणी पर मांग की माफी 

बोकारो जिला कांग्रेस कमिटी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की 17 दिसंबर 2024 को की गई संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर पर अपमानजनक टिप्पणी और विपक्षी नेता राहुल गांधी पर झूठे मुकदमे के विरोध में आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व कांग्रेस अध्यक्ष उमेश प्रसाद गुप्ता ने किया। उन्होंने शाह की टिप्पणी की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह भाजपा और आरएसएस की संविधान-विरोधी मानसिकता को उजागर करता है। गुप्ता ने अमित शाह से सार्वजनिक माफी मांगने और इस्तीफा देने की मांग की। प्रदर्शन में सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x 

#Bokaro #BheemArmy #Protest #Ambedkar #Constitution #SocialUnity #Equality


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!