Petarwar (Bokaro): राष्ट्रीय राजमार्ग-23 पर पेटरवार थाना क्षेत्र के लुकईया गांव के पास शनिवार शाम करीब 5:30 बजे एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने सड़क जाम कर विरोध जताया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कसमार थाना क्षेत्र के सिलिसाडम गांव निवासी अमीन मुर्मू उर्फ लुगु मुर्मू (32) पेटरवार से राशन और अन्य सामान लेकर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान लुकईया गांव के पास निर्माणाधीन फोरलेन सड़क के क्रॉसिंग पर विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रेलर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई। दुर्घटना में उनका सिर बुरी तरह कुचल गया, और बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेलर भारतमाला परियोजना के तहत निर्माणाधीन फोरलेन सड़क का था, जिसे चालक घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-23 को जाम कर दिया और उचित मुआवजे की मांग करने लगे। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x