Bokaro: राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग नई दिल्ली की उपाध्यक्षा अंजना पंवार का शुक्रवार को ज़िले में आगमन हुआ।
ऑल इंडिया एससी-एसटी एण्ड बैकवर्ड क्लासेज एम्प्लॉयज कोऑर्डिनेशन काउंसिल के अध्यक्ष सरोज कुमार, महासचिव संजय कुमार, संगठन सचिव ललितेश्वर कुमार, सलाहकार जयनाथ कुमार, सचिव बादल कोइरी, उपाध्यक्ष दिनेश कुमार, अजय पासवान, रंजीत कुमार ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
काउंसिल के सदस्यों ने उन्हें डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का कैलेंडर भेंट किया और साथ ही 8 सूत्री ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें मुख्य रूप से बीएसएल के बोकारो जनरल हॉस्पिटल में कार्य कर रहे कैटेगरी A के सफाई कर्मचारी के मकान भत्ता बढ़ाने की बात की गई है। सफाई कार्य में लगे कर्मचारी को रहने के लिए बीएसएल प्रबंधन द्वारा बीएसएल का क्वार्टर आवंटन की बात भी की गई है।
उन्हें बताया गया कि बीजीएच में निजी स्तर पर अटेंडेंट की बहाली इंटेलिजेंट सिक्योरिटी फर्म के द्वारा अनैतिक तरीके से की जा रही है। इंटेलजेंट सिक्योरिटी फर्म को ब्लैक लिस्ट करने की मांग की गई है।
काउंसिल के लोगो ने उनसे कहा कि ठेकेदारों द्वारा मजदूर को उनकी सही मजदूरी नहीं दी जाती है। ठेकेदारों द्वारा बैंक अकाउंट में मजदूरी अदा करने के पश्चात मजदूरों से आधा मजदूरी वापस ले लिया जाता है। काउंसिल के पदाधिकारी एवं सदस्यगण ने उपाध्यक्षा महोदया के साथ बोकारो स्टील प्रबंधन एवं बोकारो जिला प्रशासन के साथ बैठक में हिस्सा लिया।
काउंसिल के पदाधिकारी मनोज कुमार पासवान ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग में केंद्र सरकार ने कुछ पदों पर नियुक्तियां की हैं। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग अध्यक्ष की बागडोर चेन्नई निवासी एम वेंकेटेशन को सौंपी। पूर्व में आयोग की सदस्य रहीं राजस्थान निवासी अंजना पवार को राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग का उपाध्यक्ष नियुक्ति किया गया। फिलहाल आयोग के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को सिर्फ 2 वर्ष के यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।