Report by S P Ranjan
Bokaro: आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आरपीएफ़ बोकारो द्वारा प्रभारी निरीक्षक राजकुमार साव के नेतृत्व में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ. यह आयोजन देश की आजादी के 75वे उपलक्ष्य के रूप में आरपीएफ़ आद्रा मंडल द्वारा मनाए जाने के सिलसिले का ही हिस्सा है.
रेलवे सुरक्षा बल बोकारो एवं रेलवे चाइल्डलाइन बोकारो के संयुक्त तत्वाधान में रेलवे स्टेशन बोकारो में आयोजित इस सेमिनार का संचालन रेलवे चाइल्डलाइन समन्वयक प्रभाकर झा द्वारा परिचय एवं स्वागत सत्र के साथ किया गया.
कार्यक्रम में उपस्थित बचपन बचाओ आंदोलन के प्रतिनिधि श्रीमती नेहा तिवारी द्वारा मानव तस्करी पर विस्तृत जानकारी साझा की गई. बाल कल्याण समिति से अध्यक्ष शंकर रवानी, सदस्य प्रीति कुमारी एवं रेनू कुमारी द्वारा बारी-बारी से बाल तस्करी एवं मानव तस्करी के लिए बनाए गए नियम कानून एवं रोकथाम पर चर्चा की गई.
जिला बाल संरक्षण इकाई से अनीता झा एवं सरिता कुमारी द्वारा ट्रैफिकिंग के शिकार बच्चों को पुनर्वास करने संबंधित विषय पर चर्चा की गई. रेलवे सुरक्षा बल के सहायक सुरक्षा आयुक्त अवध नारायण एवं प्रभारी निरीक्षक राजकुमार द्वारा मानव तस्करी पर अपने अनुभव को साझा किया गया.
स्टेशन प्रबंधक ए के हलदर द्वारा एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग पर संक्षिप्त चर्चा की गई और अंत में इस कार्यक्रम का समापन आरपीएफ इंस्पेक्टर राजकुमार साह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया.
इस कार्यक्रम में उपस्थित समस्त आरपीएफ टीम एवं रेलवे चाइल्डलाइन टीम का भरपूर सहयोग रहा जिसने सेमिनार में अपने अनुभव को आदान प्रदान कर रोचक बनाया. संगोष्ठी में पदाधिकारी सहित आरपीएफ़ अफसर, स्टाफ,चाइल्ड लाइन बोकारो के वोलेंटिर वा जीआरपी मौजूद थे. आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर आरपीएफ़ आद्रा मंडल के समस्त अफसरों व जवानों में काफी जोश व उत्साह है.