Bokaro Steel Plant (SAIL)

BSL: टाउनशिप के अलावा संयंत्र में स्वच्छता व हाउस कीपिंग हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा


Bokaro: बीएसएल सहित सेल की सभी इकाइयों में 16-31 मार्च की अवधि स्वच्छता पखवाड़ा के तौर पर मनाई जा रही है. इसकी शुरुआत 16 मार्च को निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश द्वारा बीएसएल कर्मियों को स्वच्छता शपथ दिला कर की गई.

इस्पात भवन परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन तथा कार्मिक एवं प्रशासन) वी के पाण्डेय, कार्यकारी अधिशासी निदेशक (संकार्य) संजय कुमार, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी सहित अन्य वरीय अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान बीएसएल द्वारा टाउनशिप के अलावा संयंत्र के विभिन्न विभागों, कार्यालयों इत्यादि में स्वच्छता व हाउस कीपिंग हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा. निदेशक प्रभारी ने उपस्थित समूह को स्वच्छता शपथ दिलाते हुए पखवाड़ा के दौरान इसमें सभी की सहभागिता सुनिश्चित करने का आह्वान किया.

विभिन्न स्पर्धाओं के विजेता हुए पुरस्कृत

बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश ने विभिन्न स्पर्धाओं में विजेता रहे बीएसएल अधिकारियों के टीमों को पुरस्कृत किया. इस अवसर पर अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन तथा कार्मिक एवं प्रशासन) वी के पाण्डेय सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

निदेशक प्रभारी ने सर्वप्रथम आईआईएम, कोलकाता द्वारा हाल ही में आयोजित जिज्ञासा बिज़नेस क्विज़ स्पर्धा में देशभर के 694 टीमों को पछाड़ कर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले वरीय प्रबंधक (एसआईजीएस) आनंद राज एवं वरीय प्रबंधक (जी यू) एस डब्ल्यू किस्पोट्टा की टीम को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट प्रदान की.

बीएसएल के युवा अधिकारियों की इस टीम ने आईआईएम, कोलकाता में आयोजित फ़ाइनल राउंड में देश के शीर्ष कॉर्पोरेट व मैनेजमेंट संस्थानों की सात अन्य दिग्गज टीमों को पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. इससे पहले भी युवा अधिकारी की इस जोड़ी ने राष्ट्रीय स्तर के कई क्विज़ स्पर्धाओं में अपना परचम लहराया है.

इसके अलावा निदेशक प्रभारी ने डायरेक्टर इंचार्ज ट्रॉफी प्रतियोगिता में विजेता रहे वरीय प्रबंधक (सी एंड आई टी) चन्दन कुमार, उप प्रबंधक (क्रय) एस पियूष एवं  तनुप्रिया की टीम के साथ ही फ़र्स्ट रनर अप का स्थान प्राप्त करने वाले उप महाप्रबंधक (आइ एंड ए) आर कृष्णा जी एवं सहायक महाप्रबंधक (आइ एंड ए) एच के पाल की टीम तथा सेकेंड रनर अप का स्थान हासिल करने वाले सहायक महाप्रबंधक (सीआरएम-3) सी एस कुमार, सहायक महाप्रबंधक (कोक ओवेन) एल मोहन तथा वरीय प्रबंधक (एचआरडी) आनंद की टीम को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट प्रदान की.

इसके अलावा 22वें नेशनल मैनेजमेंट क्विज़-2021 स्पर्धा में नोर्देन ज़ोन रीज़नल चैम्पियन का खिताब जीतने वाले बीएसएल के प्रबंधक (ईआरएस) एस वर्मा तथा प्रबंधक (एचएसएम) राहुल रंजन पंडा की टीम को भी ट्रॉफी प्रदान की. निदेशक प्रभारी तथा अन्य वरीय अधिकारियों ने सभी विजेताओं को बधाई दी तथा शुभकामनायें दी. 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!