Bokaro: पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग की ओर से पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा के तहत गुरुवार को समाहरणालय परिसर से उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि ना सिर्फ पर्यटन स्थल बल्कि किसी भी सार्वजनिक स्थानों पर सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग हम सभी को नहीं करना हैं।
प्लास्टिक के उपयोग करने से पर्यावरण दूषित होता है। साथ ही, आस-पास गंदगी नहीं फैलाने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि हम सभी का कर्तव्य बनता है कि हमारा पर्यावरण एवं वातावरण स्वच्छ बना रहें। यह जागरूकता रथ जिले के सभी प्रखंडों में जाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य करेगी।
उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर स्वच्छता जागरूकता अभियान का हिस्सा सभी जिलेवासी बनें। जितने भी पर्यटन स्थल जिले में हैं,वह जिले की धरोहर है। इसे साफ – सुथरा और पॉलिथिन मुक्त रखना हम सभी का दायित्व है।
जिला पर्यटन पदाधिकारी मारकस हेंब्रम ने कहा कि जिले में पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा के तहत जन जागरूकता को लेकर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को एनसीसी कैडेट्स द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इस अवसर पर दुकानदारों के बीच डस्टबीन का भी वितरण किया जाएगा।
स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के तहत ” स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) ” अंतर्गत “कचरा मुक्त शहर ” के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से गरगा नदी के आसपास विशेष सफाई अभियान चलाया गया-
स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के तहत ” स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) ” अंतर्गत ” गार्बेज् फ्री सिटी (कचरा मुक्त शहर) ” के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से चास नगर निगम चास द्वारा आज दिनांक 29 सितंबर 2022 को चास के लाइफ लाइन कहें जाने वाले गरगा नदी के आसपास एवं नवनिर्मित वेंडिंग जोन में विशेष सफाई अभियान चलाया गया।
ये अभियान गरगा नदी क्षेत्र में निगम कर्मी के माध्यम से एकल प्रयोग प्लास्टि का इस्तेमाल नही करने तथा कपड़े का थैला का उपयोग करने के लिए उस क्षेत्र के नागरिकों को जागरूक किया गया। मौके पर नगर प्रबंधक ललित नीलम लकड़ा, सुपवरईजर, वार्ड सुपवरईजर तथा स्वच्छता लीग के कप्तान सह एन.एस.सी. के अनंत कुमार सिन्हा और संस्थाओं के कार्यकर्ता अपनी उपस्थिति दिर्ज कराई।