Bokaro: उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस वर्ष होलिका दहन 17 मार्च एवं होली का त्योहार 18-19 मार्च को मनाया जाना है। साथ ही, शब – ए -बारात भी 18 मार्च को ही मनाया जाएगा। ऐसे में जिलेवासी रंगों के पर्व होली और शब – ए – बारात का त्योहार शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं। सभी लोग आपसी सौहार्द को कायम रखने में प्रशासन का सहयोग करें।
उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि त्योहार का मतलब एक – दूसरे के बीच अपनी खुशियों को बांटना होता है। सभी मिल जूल कर साथ चलें। अपने – अपने त्योहारों को अपने – अपने रीती रिवाज के अनुसार मनाएं। होली के साथ – साथ शब – ए – बारात 18 मार्च को है। जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोग पूरी रात इबादत करते हैं।
हिंदू व मुस्लिम समुदाय के लोग अपने – अपने त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं। त्योहार के दौरान सबी को कोरोना संक्रमण को लेकर ऐतिहात बरतने कि आवश्यकता है। सरकार के निर्देशानुसार कोरोना का टीकाकरण लोगों में ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण केंद्र स्थापित कर किया जा रहा है।