बोकारो में 24 अक्टूबर को कैंप टू स्थित जायका हैप्पेनिंग्स में अनक्लेम्ड डिपॉजिट पर जिला स्तरीय विशेष शिविर आयोजित होगा। उपायुक्त अजय नाथ झा करेंगे शुभारंभ। बैंक अधिकारी निष्क्रिय खातों, फिक्स्ड डिपॉजिट और पीपीएफ से जुड़ी जानकारी देकर नागरिकों को भूली जमा राशि वापस पाने में मदद करेंगे।
नागरिकों को मिल सकता है उनका भूला हुआ पैसा
बोकारो प्रशासन अब लोगों को उनके निष्क्रिय या अनुपयोगी बैंक खातों (Unclaimed Deposit) में पड़ी जमा राशि वापस दिलाने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है। वित्तीय सेवा विभाग (DFS), भारत सरकार के निर्देश पर जिले में एक विशेष जागरूकता शिविर 24 अक्टूबर 2025 (शुक्रवार) को आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से कैंप टू स्थित जायका हैप्पेनिंग्स (Zaika Happenings) में होगा।
इसका उद्घाटन उपायुक्त अजय नाथ झा करेंगे।
पुराने खातों से जुड़ी जानकारी लेकर पहुंचें लोग
अग्रणी जिला प्रबंधक आबीद हुसैन ने बताया कि जिले में कई ऐसे बैंक खाते, फिक्स्ड डिपॉजिट और पीपीएफ खाते हैं जो वर्षों से निष्क्रिय पड़े हैं। कई लोगों को यह भी नहीं पता कि उनके या उनके परिजनों के नाम से बैंक में जमा राशि है। उन्होंने कहा, “यह शिविर उन लोगों के लिए सुनहरा अवसर है जो अपनी निष्क्रिय जमा राशि को पुनः प्राप्त करना चाहते हैं। बस पुराने खातों या मृतक परिजनों से जुड़े बैंक दस्तावेज लेकर पहुंचें और प्रक्रिया पूरी करें।”
बैंक प्रतिनिधि करेंगे ऑन-द-स्पॉट सहायता
शिविर में जिले के लगभग सभी प्रमुख बैंकों के अधिकारी और प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। वे मौके पर ही लोगों के दस्तावेजों की जांच कर यह बताएंगे कि उनका खाता या जमा राशि किस स्थिति में है और उसकी दावा प्रक्रिया कैसे पूरी की जा सकती है। बैंकों की यह संयुक्त पहल जिले में वित्तीय साक्षरता और पारदर्शिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की जा रही है।
वित्तीय प्रणाली में लौटेगी निष्क्रिय पूंजी
अधिकारियों का मानना है कि इस अभियान से न केवल आम नागरिकों को आर्थिक राहत मिलेगी, बल्कि बैंकिंग प्रणाली में भी निष्क्रिय पूंजी वापस सक्रिय वित्तीय प्रवाह में आ सकेगी। प्रशासन का लक्ष्य है कि हर व्यक्ति अपने बैंक खातों की स्थिति जाने और किसी भी भूली-बिसरी जमा राशि को समय पर प्राप्त करे।

