Bokaro: शुक्रवार को बोकारो के न्याय सदन सभागार में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक में माहौल गरम हो गया। बैठक की शुरुआत में ही धनबाद सांसद ढुलू महतो ने शंकर रवानी हत्याकांड का मामला उठाया। एसपी ने सांसद के द्वारा कल किए गए अभद्र व्यवहार पर सवाल उठाते हुए नाराजगी जाहिर की। इसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस हुई। Click to see the Video: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
वहीं मामला बिगड़ता देख बोकारो डीसी विजया जाधव ने हस्तक्षेप किया और सांसद के आचरण पर आपत्ति जताई। डीसी ने स्पष्ट किया कि अधिकारियों को हतोत्साहित करने का अधिकार किसी को नहीं है और दिशा की बैठक में इस मुद्दे को उठाना उचित नहीं था। इस मामले को अलग फोरम में उठाया जा सकता था। उन्होंने बताया कि शंकर रवानी को जिला बदर किया गया था, लेकिन उसने कानून का उल्लंघन करते हुए जिले में प्रवेश किया और घटना घटित हो गई। Click to see the Video: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
वही बैठक की अध्यक्षता कर रहे गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने ढुलू महतो का पक्ष लिया। उन्होंने कहा कि जब काम नहीं होता है, तो जनप्रतिनिधि आक्रोशित होते हैं और इस तरह की बात हो जाती है। Click to see the Video: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x