Bokaro: झारखंड विधानसभा की सरकारी आश्वासन समिति जिला दौरे पर बोकारो पहुंची। बोकारो परिसदन सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता समिति के सभापति एवं निरसा विधायक अरूप चटर्जी ने की। इस दौरान समिति सदस्य व रामगढ़ विधायक ममता देवी तथा सिमरिया विधायक कुमार उज्ज्वल भी मौजूद रहे।
लंबित आश्वासनों और योजनाओं पर हुई चर्चा
बैठक में विधानसभा सत्रों के दौरान दिए गए आश्वासनों और जिले में जारी विकास कार्यों की प्रगति पर चर्चा की गई। समिति ने गृह कारा, स्वास्थ्य, पथ निर्माण, पेयजल, ग्रामीण कार्य, योजना एवं विकास, पंचायती राज, ऊर्जा, भूमि सुधार, शिक्षा, श्रम नियोजन, पर्यटन एवं खेलकूद जैसे विभागों से जुड़े मुद्दों की समीक्षा की। अधिकारियों ने बताया कि अधिकांश कार्यों पर गंभीरता से कार्रवाई हो रही है और शेष कार्य भी समयबद्ध तरीके से पूरे किए जाएंगे।

10 से 15 दिनों में रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश
समिति ने कई लंबित मामलों पर नाराजगी जताते हुए संबंधित विभागों को 10 से 15 दिनों में अद्यतन प्रतिवेदन समिति के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
जनता तक पहुंचना चाहिए योजनाओं का लाभ
समिति अध्यक्ष और सदस्यों ने स्पष्ट किया कि सभी योजनाओं को तय समयसीमा में पूरा किया जाए ताकि आमजन को प्रत्यक्ष लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि विभागीय समन्वय, प्रशासनिक दक्षता और जनभागीदारी से विकास कार्यों की गति और अधिक प्रभावी होगी।
स्वागत और सहभागिता
बैठक से पूर्व उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, प्रोबेशनर वन प्रमंडल पदाधिकारी संदीप सींदे और अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी ने समिति अध्यक्ष एवं सदस्यों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। बैठक में सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
