Bokaro: शनिवार को झारखंड विधानसभा की अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति के सदस्य समीर कुमार महंती ने बोकारो परिसदन सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की। मौके पर उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी., अपर नगर आयुक्त चास अनिल कुमार, अपर समाहर्ता सादात अनवर, अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत आदि उपस्थित थे।
बैठक में समिति सदस्य माननीय श्री समीर कुमार महंती ने माननीय सदस्यों द्वारा सदन में उठाये गये प्रश्नों के अलोक में जिलास्तर पर की गई कार्रवाई, जवाब एवं अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। क्रमवार लगभग दो दर्जन प्रश्नों का उत्तर समिति ने क्रमशः राजस्व, भूमि संरक्षण, वन प्रमंडल, श्रम नियोजन, उर्जा, पर्यटन कला संस्कृति, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, पथ प्रमंडल आदि विभागों से संबंधित पदाधिकारियों से ली।
समिति ने कई प्रश्नों का समाधान होने पर उसका लिखित प्रतिवेदन संबंधित विभाग को समिति को समर्पित करने का निर्देश दिया, ताकि उन प्रश्नों को ड्राप किया जा सके। बैठक में समिति सदस्य माननीय श्री समीर कुमार महंती ने जिला स्तरीय पदाधिकारियों को विधानसभा में उठाएं गए प्रश्नों का जवाब ससमय देते हुए उसके निष्पादन में गंभिरता बरतने को कहा।
बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मेनका, जिला कल्याण पदाधिकारी मनीषा वत्स, जिला आपूर्ति पदाधिकारी कुमारी गीतांजलि, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्री पियूष, जिला पशुपालन पदाधिकारी डा. मनोज कुमार मणि, कार्यपालक अभियंता उर्जा तेनुघाट समीर कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी, तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंता आदि उपस्थित थे।