Bokaro: पारंपरिक रूप से धनतेरस का दिन खरीदारी के लिए बेहद शुभ माना जाता है। बोकारो में इस साल धनतेरस ने न सिर्फ त्योहार की खुशियाँ बढ़ाई हैं, बल्कि ऑटोमोबाइल बाजार में भी जोरदार उछाल देखा जा रहा है। जिले के डीलरों को उम्मीद है कि इस दिन का कारोबार 50 करोड़ रुपये से भी अधिक होगा, क्योंकि सैकड़ों वाहन पहले से ही बुक किए जा चुके हैं। बोकारो में इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) की मांग भी तेजी से बढ़ रही है।
GST कटौती और त्योहारीन छूट ने बढ़ाई मांग
हाल ही में जीएसटी में कटौती के कारण वाहनों की कीमतें कम हुई हैं, जिससे ग्राहकों को 5 हजार से 1 लाख रुपये तक की बचत हो रही है। इसके साथ ही डीलरों की ओर से छूट, लकी कूपन और निश्चित उपहार जैसे ऑफर ग्राहकों को आकर्षित कर रहे हैं। अधिकांश डीलर वाहन खरीदारों को एक्सेसरीज दे रहे है।
डीलरों ने दर्ज की बड़ी संख्या में अग्रिम बुकिंग
स्थानीय डीलरों के अनुसार, 1,400 से अधिक वाहन — जिनमें 600 कार और SUV तथा 800 से अधिक दो-पहिया वाहन शामिल हैं — पहले से बुक किए जा चुके हैं। “धनतेरस अत्यंत शुभ दिन है, और लगभग 150 ग्राहकों को उनके वाहन की डिलीवरी इसी दिन दी जाये गी। उन्होंने पहले से बुकिंग करा रखी है।,” बोकारो के KIA शो रूम के मालिक मनीष जैन ने बताया।
शोरूम में बढ़ी व्यस्तता
मारुति, हुंडई, टाटा, महिंद्रा और KIA जैसे ब्रांड के शोरूम में कर्मचारियों डिलीवरी पूरी करने के लिए अतिरिक्त समय काम कर रहे है। हिंदुस्तान ऑटोमोबाइल के मनीष बंसल ने बताया कि केवल नेक्सा में 110 और मारुति में 220 अग्रिम बुकिंग हुई हैं। टाटा के क्राफ्ट ऑटोमोबाइल्स में 92 बुकिंग हुई, जबकि महिंद्रा शोरूम में भी काफी मांग रही।
दो-पहिया वाहन बाजार भी उत्साहित
दो-पहिया वाहन बाजार में हीरो और होंडा शोरूम ने अग्रिम बुकिंग में बढ़त दिखाई। मनीष बंसल ने कहा, “बाजार में उत्साह बना हुआ है और यह प्रवृत्ति दिवाली तक जारी रहने की उम्मीद है।” बोकारो का ऑटोमोबाइल बाजार इस धनतेरस पर उत्सव और बिक्री दोनों में नया रिकार्ड बनाने के लिए तैयार है, और यह त्योहारी मौसम डीलरों और ग्राहकों दोनों के लिए सुनहरा अवसर साबित हो रहा है।

