Bokaro: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए आम नागरिकों को सतर्क रहने की अपील की है। कंपनी ने कहा है कि कुछ लोग खुद को SAIL का कर्मचारी या प्रतिनिधि बताकर आम लोगों के साथ धोखाधड़ी करने की कोशिश कर रहे हैं।
इन जालसाजों द्वारा SAIL के नाम पर उत्पाद देने, नौकरी दिलाने, वित्तीय लाभ पहुंचाने या निवेश योजनाओं का झांसा देकर फर्जी खातों में पैसा मंगाने जैसी घटनाएं सामने आई हैं।
SAIL ने स्पष्ट किया है कि ऐसी किसी भी योजना में शामिल होने से पहले उसकी सत्यता नजदीकी SAIL कार्यालय से अवश्य जांचें। कंपनी ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध प्रस्ताव या व्यक्ति पर आंख मूंदकर विश्वास न करें। अधिकृत जानकारी के लिए SAIL की आधिकारिक वेबसाइट का सहारा लें और धोखाधड़ी से खुद को सुरक्षित रखें।