Bokaro: राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, गृह मंत्रालय और राज्य सरकार के संयुक्त सहयोग से जिले में बिजली (आकाशीय तड़ित) सुरक्षा हेतु शमन परियोजना (एमपीएलएस) के तहत विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को चास प्रखंड के रामरूद्र मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय और मध्य विद्यालय में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसमें जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी (डीडीएमओ) शक्ति कुमार और उनकी टीम शामिल हुई।
वज्रपात से बचाव की दी गई सीख
डीडीएमओ शक्ति कुमार ने विद्यार्थियों को वज्रपात से बचाव के व्यावहारिक उपाय बताए। उन्होंने कहा कि थोड़ी सी सावधानी से बड़ी दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। बच्चों को समझाया गया कि वज्रपात के समय खुले मैदान, पेड़ के नीचे या बिजली के खंभों के पास खड़े न हों। बारिश में मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग करने से बचने और सुरक्षित भवन में शरण लेने की सलाह दी गई।

गतिविधियों से जोड़ा गया छात्र समुदाय
जागरूकता फैलाने के लिए नुक्कड़ नाटक, एलईडी वैन, क्विज प्रतियोगिता, वॉल पेंटिंग और स्कूल गतिविधियों का आयोजन किया गया। इन माध्यमों से बच्चों को संदेश सरल और प्रभावी ढंग से दिया गया।
सामुदायिक भागीदारी पर जोर
कार्यक्रम के जरिए यह स्पष्ट किया गया कि वज्रपात से सुरक्षा केवल व्यक्तिगत सतर्कता से नहीं, बल्कि सामुदायिक सहयोग और जागरूकता से संभव है।
