Bokaro: ठेका श्रमिकों के लिए इस्पात मंत्रालय के द्वारा “आयुष्मान भारत” प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना में निबंधन हेतु एक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
Click to Follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

इसी के अंतर्गत बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) द्वारा राज्य सरकार के सहयोग से पांच दिवसीय निःशुल्क शिविर का आयोजन किया जा रहा है. दिनाँक 08 फ़रवरी से 10 फ़रवरी तक सुबह 10 :00 बजे से संध्या 05 :00 बजे तक संयंत्र के अंदर कार्मिक ठेका प्रकोष्ठ के कार्यालय में निबंधन हेतु एक जागरूकता कार्यक्रम शुरू किया गया है.
दिनांक 12 तथा 13 फ़रवरी को यह कैंप मानव संसाधन विभाग में आयोजित किया जायेगा जिसमें ठेका श्रमिक अपना तथा अपने परिवार के सदस्यों का भी निबंधन करा सकते हैं. उपरोक्त कार्यक्रम के आयोजन में महाप्रबंधक (कार्मिक -ठेका प्रकोष्ठ ) श्रीमती प्रांजलि के नेतृत्व में बोकारो स्टील प्लांट के कार्मिक ठेका प्रकोष्ठ विभाग की प्रमुख भूमिका है.
