Bokaro: टाउनशिप में अतिक्रमण को लेकर आज फिर खलबली मची। बोकारो शहर के पॉश इलाके सेक्टर-1 C के एक B टाइप क्वार्टर को कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने बुधवार को अपना जिला कार्यालय घोषित कर दिया। बीएसएल का टॉप मैनेजमेंट इस घटना को बेहद संजदिगी से ले रहा ह। क्युकी संत जेवियर्स गेट के बिलकुल सामने स्तिथ यह क्वार्टर हॉट स्ट्रिप के जनरल मैनेजर (GM) मनोज कुमार को अलॉट हुआ है।
बीएसएल प्रबंधन के नजर में यह शुद्ध रूप से किया गया अवैध कब्ज़ा है, वहीं कांग्रेस के नए जिला अध्यक्ष उमेश कुमार गुप्ता के अनुसार मकान खाली पड़ा तो उन्होंने समाज सेवा के लिए उसे कांग्रेस जिला कार्यालय बना लिया। बुधवार शाम को बीएसएल के कुछ अधिकारी उक्त क्वार्टर में पहुंचकर उमेश गुप्ता को समझा-बुझाया, लेकिन बात नहीं बनी। इधर बोकारो स्टील ऑफिसर एसोसिएशन ने उक्त क्वार्टर के अवैध कब्ज़ा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। Video:
हॉट स्ट्रिप के GM को अलॉट हुआ था क्वार्टर-
बताया जा रहा है कि दो माह पूर्व बीएसएल के हॉट स्ट्रिप मिल में कार्यरत जेनरल मैनेजर मनोज कुमार को उक्त क्वार्टर बीएसएल प्रबंधन द्वारा अलॉट हुआ। फिलहाल मनोज कुमार सेक्टर 4 D में रहते है। अलॉटमेंट के बाद उस क्वार्टर में मरम्मति और इलेक्ट्रिक वायरिंग आदि का काम चल रहा था। इसी बीच उस क्वार्टर को बीएसएल टी ए डिपार्टमेंट में कार्यरत एक जीएम ने कुछ दिनों के लिए हाउस अलॉटमेंट विभाग से बेटे के शादी के लिए ले लिया था।
बीच में शादी कार्यक्रम के किये दूसरे अधिकारी ने लिया-
उन जीएम साहब ने शादी के बाद जैसे ही आज उस क्वार्टर कि चाभी विभाग को सौपी कि इधर कांग्रेस जिला अध्यक्ष अपने कार्यक्रताओ के साथ उस क्वार्टर में घुस गए। इधर अपने क्वार्टर में कांग्रेस का कार्यालय खुलते देख जीएम मनोज कुमार ने इसकी शिकायत सीजीएम बी पोपली को की तो उन्होंने उन्हें वहां जाकर मामले को सलटाने के लिए कहा। उसके बाद, मनोज कुमार ने बोकारो स्टील ऑफिसर एसोसिएशन (BSOA) के अध्यक्ष ए के सिंह को इस बात को सूचित किया। जिसके बाद हंगामा हो गया।
मनोज कुमार ने कहा कि वह कुछ दिनों में उस क्वार्टर में शिफ्ट होने वाले थे। उन्होंने गृहप्रवेश की तैयारी कर ली थी। पर इसके पहले ही क्वार्टर कब्ज़ा हो गया। वह क्या करें कुछ समझ में नहीं आ रहा है ?
बोसा अध्यक्ष ने दी आंदोलन की चेतावनी-
बोसा अध्यक्ष ए के सिंह नगर प्रसाशन पहुंचे और फिर एक सिरे से सीजीएम से लेकर ईडी और सिक्योरिटी विभाग में फ़ोन खड़ा-खड़ा दिया। सिंह ने मौके पर घोषणा कर दी की अगर बीएसएल प्रबंधन उक्त क्वार्टर वापस जीएम मनोज कुमार को नहीं दिलाता है तो वह लोग आंदोलन की राह पकड़ेंगे। बोसा सैकड़ो अधिकारियो के साथ सड़क पर उतरेगा। हर बार की तरह अधिकारियो का क्वार्टर इस तरह लुटते वह नहीं देख सकते। बोसा अध्यक्ष के आवाज़ पर बीएसएल प्रबंधन ने डीसी से कल गुरुवार को मिलकर इस समस्या को सामने रखने की बात कही है।
कांग्रेस का जिला में नहीं है कोई कार्यालय-
जिला अध्यक्ष उमेश कुमार गुप्ता ने कहा कि आज तक इतने वर्ष हो गए लेकिन बोकारो में कांग्रेस का कोई अपना जिला कार्यालय नहीं था। बीएसएल प्लांट कांग्रेस की देन है। गुप्ता ने कहा कि जिलाअध्यक्ष होने के नाते आमलोगों से मिलने व संगठन के कार्य के लिए कार्यालय की जरूरत है। अब तक कार्यालय निजी आवास में चल रहा था। कार्यकर्ताओं नेताओं के साथ बैठक में परेशानी हो रही थी। बीएसएल में एक माह पूर्व आवेदन दिया था। ताकि बीएसएल के आवास में पार्टी जिला कार्यालय खोला जा सके। लेकिन, प्रबंधन ने कोई विचार नहीं किया।
कांग्रेस अध्यक्ष से नहीं मिले अधिकारी, इसलिए खुद ले लिया-
उमेश गुप्ता ने कहा कि उन्होंने कई बार डायरेक्टर इंचार्ज, उनके टी ए लक्ष्मी दास, सीजीएम नगर प्रसाशन बी पोपली से मिलने का अथक प्रयास किया, लेकिन अधिकारियों ने उन्हें मिलने तक का समय नहीं दिया। जिस कारण अब बंद और खाली आवास को उन्होंने पार्टी कार्यालय बना दिया है। बीएसएल के पास बहुत सिस्टम है अब वह उसे अलॉट कांग्रेस को अलॉट कर दे।
जिला अध्यक्ष का कहना आवेदन देकर क्वार्टर में घुसे-
गुप्ता ने यह भी कहा कि शहर के सभी सेक्टरों में बीएसएल के आवासों पर कतिपय अधिकारियों की मिली भगत से अवैध कब्जा है। जिसपर बीएसएल ध्यान नहीं दे रहा है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस क्वार्टर में घुसने के पूर्व उन्होंने चास एसडीओ को भी इस संबंध आवेदन देकर कार्यालय खोलने की सूचना दी है और आज फोटो भी भेजा है। बीएसएल द्वारा कांग्रेस पार्टी के लिए जमीन भी आवंटित किया गया है। जिला कार्यालय के बनने के साथ ही वह आवास को खाली कर देंगे।
इस सन्दर्भ में कांग्रेस महासचिव स्वेता सिंह से पत्रकारों ने बात की तो उन्होंने कहा कि बिना अलॉटमेंट के बीएसएल क्वार्टर में कार्यालय खोलना बिलकुल गलत है। वह इसके बिलकुल खिलाफ है।
एसडीओ, चास, दिलीप सिंह शेखावत से बात करने कि कोशिश की गई पर उनका सरकारी मोबाइल बंद था। जैसे ही उनका ब्यान मिलेगा उसे यह जोड़ दिया जायेगा।