Bokaro: आये दिन अपने बयानों को लेकर सुर्खिया बटोरने वाले कांग्रेस के जामताड़ा विधायक इरफ़ान अंसारी ने आज बोकारो में बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष और राज्य के पहले सीएम बाबूलाल मरांडी को ‘माफिया’ कह दिया। एहि नहीं, उन्होंने बाबूलाल मरांडी को ‘राज्य का सबसे बड़ा माफिया’ और ‘माफिया का सरदार’ कहा।
बाबूलाल मरांडी को सर्फ एक्सेल से धोकर पार्टी में ले आएंगे
इरफ़ान अंसारी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह भी कहा कि चुकी बाबूलाल मरांडी आदिवासी है, इसलिए वह उन्हें कांग्रेस में ले आएंगे, लेकिन लाने के पहले उनको ‘सर्फ एक्सेल’ में धोकर लाएंगे। मैं उनको सम्मान करता हूँ क्युकी वह आदिवासी है। अंसारी ने यह भी कहा कि बाबूलाल जी हमारे लोग है, आने वाले दिन में वह हमारे साथ रहेंगे। प्यार से, व्यवहार से उनको हमलोग ले आएंगे। Video:
उन्होंने बाबूलाल मरांडी के बारे में बोलते हुए यह भी कहा कि पहले बाबूलाल मरांडी पर लोगो का विश्वास था, पर जब से उन्होंने बीजेपी ज्वाइन किया तब से लोगो का उनपर से विश्वास उठ गया। जो ‘यात्रा’ उन्होंने निकाली उसमे लोग ही नहीं मिले। उनके विधायको ने शक्ति दिखाई। लोगो का रुझान मिसिंग था।
नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी डमी खिलाड़ी
इरफ़ान अंसारी ने बाबूलाल मरांडी के साथ-साथ भाजपा नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी को इस राजनीती के क्रिकेट का ‘डमी’ खिलाड़ी बताया। उन्होंने कहा कि यह लोग हमारे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सामने आँख नहीं मिला सकते। इन लोगो के बदौलत भाजपा 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं जितने वाली। लोकसभा चुनाव में हमलोग 14 में 12 सीट जीतेंगे।
सरयू चाचा ‘मास्टर माइंड’ है, रघुबर को आउट कर दिए
झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास को प्रदेश भाजपा से बाहर ओड़िसा में गवर्नर बनाने को लेकर इरफ़ान अंसारी ने ख़ुशी व्यक्त की। रघुबर दास को झारखण्ड से बाहर करने की मुहीम में वह सफल हुए। उन्होंने कहा यह सब विधायक सरयू राय के चलते ही हो पाया है। सरयू ‘चाचा’ मास्टरमाइंड है। रघुबर दास को झारखण्ड से बाहर खदेड़ने में अगर किसी की सबसे बड़ी भूमिका रही है तो वह सरयू ‘चाचा’ की रही है। हम उनको बहुत रेस्पेक्ट करते है।
अगर सरयू ‘चाचा’ ने रघुबर दास को नहीं हराया होता तो झारखण्ड गर्त में चला गया होता। उन्होंने राज्य को बताया है। अंसारी ने सरयू राय से यह भी अनुरोध किया की वह अब भाजपा में ना जाये। अपनी बनाई पार्टी में ही रहे। हमलोग उनसे गठबंधन कर लेंगे। उनके जैसे जानकार नेता की बहुत जरुरत है