Bokaro: बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर-2 में स्थित बोकारो हस्तशिल्प केंद्र अब ग्रामीण महिलाओं की आत्मनिर्भरता और स्थानीय हस्तकला के संरक्षण का एक सशक्त प्रतीक बन गया है। बोकारो स्टील प्लांट की कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (CSR) के तहत संचालित इस केंद्र में “युक्ता” ब्रांड के अंतर्गत एक रिटेल आउटलेट शुरू किया गया है, जिसका उद्देश्य इन पारंपरिक हस्तशिल्प उत्पादों को आम जनता तक पहुँचाना है।Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1xइको-फ्रेंडली उत्पादों की अनोखी रेंज
यह रिटेल आउटलेट सोमवार से शनिवार तक सुबह 10:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक खुला रहता है। यहां मिलने वाले उत्पाद न केवल देखने में आकर्षक हैं, बल्कि पर्यावरण के प्रति संवेदनशील भी हैं। बांस, जूट, जलकुंभी जैसी इको-फ्रेंडली सामग्रियों से बने इन वस्तुओं में शामिल हैं गोल व चौकोर ट्रे, जलकुंभी की चप्पलें, सजावटी फूल, डेकोरेटिव लैंप शेड्स और फर्नीचर जैसे कई खूबसूरत हस्तनिर्मित आइटम्स।
महिला स्व-सहायता समूहों की कलात्मक उड़ान
इन सभी उत्पादों का निर्माण बोकारो के ग्रामीण इलाकों की महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा किया गया है। सीमित संसाधनों के बावजूद इन महिलाओं ने अपने पारंपरिक हुनर को पहचान दिलाई है और अपने कौशल को नए आयाम दिए हैं। “युक्ता” ब्रांड के माध्यम से इन महिलाओं को एक संगठित ब्रांडिंग प्लेटफॉर्म मिला है जिससे उनके उत्पादों को बेहतर बाजार और आय का अवसर प्राप्त हो रहा है।
600 से अधिक महिलाओं को प्रशिक्षण
अब तक 600 से अधिक ग्रामीण महिलाओं को इस हस्तशिल्प कार्य में प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इनमें से कई महिलाएं अपने गांवों से ही निर्माण कार्य कर रही हैं जबकि कुछ बोकारो हस्तशिल्प केंद्र में फिनिशिंग जैसे अंतिम चरण के कार्यों में योगदान दे रही हैं। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
भविष्य की योजनाएं और विस्तार
आगामी समय में “युक्ता” ब्रांड की डिज़ाइन रेंज को और अधिक विस्तारित करने, त्योहारी कलेक्शन (जैसे दीपावली, छठ) लाने और छात्रों के लिए क्राफ्ट वर्कशॉप आयोजित करने की योजना बनाई जा रही है। इससे न केवल उत्पादों में विविधता आएगी, बल्कि युवा वर्ग में भी हस्तशिल्प के प्रति रुचि विकसित होगी।
समाज को जोड़ने वाला आंदोलन
बोकारो हस्तशिल्प केंद्र न केवल महिलाओं को सशक्त बना रहा है, बल्कि स्थानीय कला और संस्कृति को भी पुनर्जीवित कर रहा है। आइए हम सब इस पहल का हिस्सा बनें—”युक्ता” ब्रांड को अपनाएं, स्थानीय हस्तकला को बढ़ावा दें और महिला सशक्तिकरण की इस मुहिम को मजबूती दें। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x