Bokaro: होली और शब -ए -बरात का पर्व शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं। यहां सांप्रदायिक सौहार्द के बीच पर्व -त्योहार मनाएं जाने की परंपरा रही है। इस बार भी होली और शब-ए-बरात का त्योहार लगातार है, ऐसे में सभी साथ मिलकर त्योहार मनाएं। उक्त बातें उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहीं।
शनिवार को जिला परिषद कार्यालय सभागार में विधि व्यवस्था संधारण को लेकर बैठक आयोजित थी। जिसमें पुलिस अधीक्षक चंदन झा, उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी., अपर नगर आयुक्त चास अनिल कुमार, अपर समाहर्ता सादात अनवर, अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, डीपीएलआर मेनका, बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, मुख्यालय डीएसपी मुकेश कुमार,सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार, चास एसडीपीओ/बेरमो एसडीपीओ,सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी/बीडीओ/सीओ एवं थाना प्रभारी आदि उपस्थित थे।
उपायुक्त ने कहा कि दोनों त्योहारों को लेकर संप्रदायिक संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए सभी पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अलर्ट मोड पर रहेंगे। जिन्हें जो दायित्व दिया गया है,उसका वह पालन सुनिश्चित करेंगे। उपायुक्त ने होली पर्व को लेकर 08 मार्च को ड्राई डे की बात कहीं। उत्पाद विभाग इस बाबत विज्ञापन प्रकाशित कर दुकान संचालकों/उपभोक्ताओं को सूचित करेगा। डीजे में अश्लील गानों का इस्तेमाल नहीं हो, इसे संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करेंगे। कोई किसी को जबरन रंग नहीं लगाएगा।
मौके पर उपस्थित पुलिस अधीक्षक चंदन झा ने कहा कि सभी बीडीओ – सीओ एवं थाना प्रभारी आपस में समन्वय स्थापित कर पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराएंगे। पर्याप्त संख्या में जिले को पुलिस बल उपलब्ध है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सतत निगरानी की व्यवस्था रहेगी। किसी भी तरह की अफवाह फैलाने पर ग्रुप के एडमिन के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।
कहीं किसी के क्षेत्र में शराब की अवैध बिक्री या नकली शराब की बिक्री नहीं हो, इसे सभी सुनिश्चित करेंगे। सभी अपने आंतरिक श्रोतों को सक्रिय रखेंगे। आवश्यकता अनुसार क्षेत्र में थाना प्रभारी फ्लैग मार्च निकलेंगे। किसी भी तरह की घटना होने या कोई मामला प्रकाश में आने पर तत्काल उसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को देंगे। जिला एवं अनुमंडल नियंत्रण कक्ष चालू रहेगा।
उपायुक्त ने शब-ए-बरात को लेकर संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी बरतने, आसामाजिक तत्वों की सूची तैयार कर उनकी गतिविधि पर नजर रखेंगे, सभी थाना – अंचलाधिकारी आपस में बैठक कर क्षेत्र से संबंधित सूचनाओं को एक दूसरे से साझा कर, संयुक्त रणनीति पर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि होलिका दहन की रात अगलगी की घटना की आशंका बनी रहती है। ऐसे में अधिकारियों एवं अग्निशमन विभाग को सतर्क रहने की जरूरत है।
इससे पूर्व अपर समाहर्ता श्री सादात अनवर ने होली एवं शब ए बारात को लेकर जारी गाइड लाइन से सभी अधिकारियों- थाना प्रभारियों को क्रमवार अवगत कराया। कहा कि कहीं किसी तरह की कोई चूक नहीं हो। सभी महत्वपूर्ण स्थानों – चौक – चौराहों आदि पर दंडाधिकारी/पर्याप्त संख्या में पुलिस बल प्रतिनियुक्त कर दिया गया है। सभी ससमय पहुंच अपने दायित्व/जिम्मेवारी का निर्वाहन करेंगे।