Bokaro: बोकारो के सदर अस्पताल में गुरुवार को एक अनोखा दृश्य देखने को मिला, जब नवजात बेटियों के जन्म पर अस्पताल परिसर में ढोल-नगाड़े बजाए गए और मिठाइयाँ बाँटी गईं। यह सब ‘बधाई हो बेटी हुई है’ कार्यक्रम के तहत किया गया, जिसकी पहल समाज कल्याण विभाग ने उपायुक्त अजय नाथ झा के मार्गदर्शन में की। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
बेटी के जन्म को बनाया गया गर्व का क्षण
इस कार्यक्रम के तहत नवजात बेटियों के परिजनों को मिठाई खिलाकर बधाई दी गई और उन्हें बेबी केयर किट भेंट किए गए। पहली बार अस्पताल के मातृ-शिशु वार्ड में ऐसा पारिवारिक और उत्सवपूर्ण वातावरण दिखा, जिसमें हर किसी के चेहरे पर मुस्कान थी। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
बेटियों को सम्मान देने का सकारात्मक संदेश
उपायुक्त अजय नाथ झा ने कहा कि बेटी जन्म पर भी वही उल्लास होना चाहिए जो बेटे के जन्म पर होता है। उन्होंने समाज से मानसिकता बदलने और बेटियों को बराबरी का अवसर देने की अपील की। कार्यक्रम में उनकी धर्मपत्नी डॉ. प्रतिमा झा, डीडीसी शताब्दी मजूमदार और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी रही।
समाज में बदलाव की शुरुआत
डीडीसी ने कहा कि जब तक बेटियों को हर क्षेत्र में बराबरी का हक नहीं मिलेगा, तब तक समाज का विकास अधूरा रहेगा। वहीं, समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ. सुमन गुप्ता ने बताया कि यह कार्यक्रम केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि एक आंदोलन है, जिसे जिले के गांव-गांव तक पहुँचाया जाएगा। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
बोकारो से उठी ये पहल बन सकती है राष्ट्रीय मॉडल
बोकारो से शुरू हुई यह सोच नई दिशा दे सकती है—जहां बेटी का जन्म सिर्फ परिवार की नहीं, समाज की भी खुशी बने। इसे अगर व्यापक रूप दिया जाए तो यह पूरे राज्य और देश के लिए प्रेरणादायक मिसाल बन सकती है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x