Hindi News

बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारियों ने खोला मोर्चा, प्रबंधन को दी हड़ताल की चेतावनी


ऑल इंडिया बैंक इम्प्लाईज एसोसिएशन (एआईबीईए) से संबद्ध फेडरेशन ऑफ बैंक ऑफ इंडिया (BOI) स्टाफ यूनियंस ने लंबे समय से बैंक ऑफ इंडिया प्रबंधन को अपनी विभिन्न मांगों से अवगत कराया है। इनमें मुख्य रूप से ग्राहक सेवा सुधार के लिए सभी संवर्गों में समुचित बहाली और प्रबंधन द्वारा द्विपक्षीय समझौतों के उल्लंघन का मुद्दा शामिल है। लेकिन इन मांगों पर कोई ठोस पहल न होने के कारण संगठन को आंदोलन का रास्ता अपनाने पर मजबूर होना पड़ा। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1xदेशभर में बैंक ऑफ इंडिया कार्यालयों पर प्रदर्शन
इसी क्रम में 20 फरवरी 2025 को देशभर में बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक कार्यालयों के समक्ष प्रदर्शन किया गया। इसके बाद बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी के नाम सभी आंचलिक प्रबंधकों को सामूहिक ज्ञापन सौंपा गया।

बोकारो में जोरदार प्रदर्शन, कर्मचारियों ने उठाई आवाज
बोकारो के आंचलिक कार्यालय के समक्ष भी बैंक ऑफ इंडिया एम्पलाइज यूनियन झारखंड स्टेट के बैनर तले एक विशाल प्रदर्शन हुआ। इस प्रदर्शन में चास-बोकारो स्थित शाखाओं के सैकड़ों कर्मचारियों ने भाग लिया और अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। प्रदर्शन के बाद आंचलिक प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1xकर्मचारियों पर बढ़ता कार्यभार, रोजगार संकट की चिंता
यूनियन के सहायक सचिव राकेश मिश्रा ने कहा कि बैंकों में कर्मचारियों की संख्या लगातार घट रही है, जिससे ग्राहक सेवा प्रभावित हो रही है। वहीं, काम का दबाव बढ़ने से कर्मचारी तनाव में जीने को मजबूर हैं। इसके अलावा, स्थायी बहाली न होने के कारण पढ़े-लिखे युवाओं को रोजगार से वंचित होना पड़ रहा है।

समझौते का अक्षरशः पालन करने की मांग
उन्होंने बताया कि 27 दिसंबर 2021 को केंद्रीय श्रमायुक्त के समक्ष हुए समझौते को अब तक लागू नहीं किया गया है। यूनियन की मांग है कि सभी संवर्गों में समुचित बहाली की जाए, कर्मचारियों के साथ भेदभाव खत्म हो और प्रबंधन द्वारा किए गए समझौतों का अक्षरशः पालन हो। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1xसुरक्षा बढ़ाने और वित्तीय लाभ देने की अपील
उन्होंने कहा कि बैंकिंग प्रणाली में मनमाने और एकतरफा निर्णय लागू किए जा रहे हैं, जो समझौते के खिलाफ हैं। इसके अलावा, बैंक द्वारा कर्मचारियों को दी जाने वाली वित्तीय सुविधाओं में भी भेदभाव किया जा रहा है, जिसे तुरंत रोका जाना चाहिए। बैंक सुरक्षा की गंभीरता को देखते हुए सभी शाखाओं में सुरक्षा गार्डों की बहाली की भी मांग उठाई गई।

24-25 फरवरी को दो दिवसीय हड़ताल की चेतावनी
राकेश मिश्रा ने कहा कि हमारा आंदोलन बैंक, ग्राहक और कर्मचारियों के हित में है। अगर प्रबंधन हमारी मांगों पर ध्यान नहीं देता, तो 24 और 25 फरवरी 2025 को दो दिवसीय पूर्ण हड़ताल होगी। यदि इसके बाद भी प्रबंधन ने सकारात्मक रुख नहीं दिखाया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी बैंक प्रबंधन की होगी। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल
इस प्रदर्शन में प्रमुख रूप से राकेश मिश्रा, प्रियंका कुमारी, इंद्रजीत चौधरी, अजय कुमार, प्रेम कुमार, विनय कुमार, मनोज सिंह, राजेश प्रसाद, शशि भूषण मिश्रा, पूनम देवी, ममता राउत, शोभा सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, हसन रजा कलीम, परमहंस, मनोज कुमार, संतोष दांडी, विनोद कुमार, संजीव कुमार, विद्यासागर, ठाकुरदास बेदिया, राजेश दास, जितेंद्र प्रमाणिक समेत सैकड़ों कर्मचारी शामिल हुए। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

 

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!