Bokaro: बैंक ऑफ इंडिया, बोकारो ज़ोन ने सोमवार को बड़े उत्साह के साथ “उद्यमी विकास महोत्सव” का शुभारंभ किया। उपायुक्त अजय नाथ झा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक शुवेंदु बेहरा, ज़ोनल मैनेजर अश्वनी मित्तल, उप ज़ोनल मैनेजर निकुंज जैन, मुख्य प्रबंधक रणविजय सिन्हा और वरिष्ठ प्रबंधक रितेश आनंद मौजूद रहे। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
₹35 करोड़ के ऋण स्वीकृति पत्र वितरित
महोत्सव के दौरान उद्यमियों और ग्राहकों को कुल ₹35 करोड़ के ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं और स्थानीय उद्यमियों को स्वरोजगार, वित्तीय सहयोग और सरकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराना था। मौके पर विभिन्न ऋण सुविधाओं पर परामर्श दिया गया और सफल उद्यमियों ने अपने अनुभव भी साझा किए। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
रोज़गार और आर्थिक विकास को मिलेगी गति
उपायुक्त अजय नाथ झा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को नए रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराएंगे और जिले के आर्थिक विकास को गति देंगे। बैंक अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी बैंक किसानों, उद्यमियों और आम ग्राहकों के सामाजिक-आर्थिक विकास में अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा।
जिलेभर से उद्यमियों की भागीदारी
ज़ोनल मैनेजर अश्वनी मित्तल और उप ज़ोनल मैनेजर निकुंज जैन ने उपस्थित उद्यमियों, ग्राहकों और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को बैंक की विभिन्न MSME योजनाओं की जानकारी दी। इस कार्यक्रम में लगभग 20 शाखा प्रबंधक, 100 से अधिक ग्राहक और कई चार्टर्ड अकाउंटेंट्स मौजूद रहे। प्रतिभागियों ने बैंक की सेवाओं और विशेष योजनाओं की सराहना की। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x




