Hindi News

एक यूनिट रक्त, तीन जिंदगी: बोकारो में जिंदगी बचाने उतरे बैंककर्मी


Bokaro: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने 131वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बोकारो जनरल अस्पताल के सहयोग से सेक्टर-5 स्थित बैंक आवासीय कॉलोनी परिसर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस आयोजन में बैंक कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कुल 25 यूनिट रक्त दान किया गया।  Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1xरक्तदान: जीवन बचाने की संजीवनी
बीजीएच के एसीएमओ व रक्त केंद्र प्रभारी डॉ. सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि रक्तदान एक महान कार्य है। इसका उद्देश्य थैलेसीमिया व सिकल सेल एनीमिया जैसे रोगों से पीड़ितों को रक्त उपलब्ध कराना और आमजन में जागरूकता फैलाना है। उन्होंने बताया कि एक यूनिट रक्त तीन लोगों की जान बचा सकता है।

सभी स्वस्थ व्यक्ति करें आगे बढ़कर रक्तदान 
18 से 60 वर्ष तक के स्वस्थ पुरुष साल में चार बार और महिलाएं तीन बार रक्तदान कर सकती हैं। रक्तदान से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

 

 

 

#PNBBloodDonation , #BloodDonationCamp , #PNB131Years , #BokaroNews , #BokaroGeneralHospital , #BloodDonationAwareness , #ThalassemiaAwareness , #PNBInitiative


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!