Bokaro: सेल एससी-एसटी इम्प्लाईज फेडरेशन के सदस्यों ने रविवार को उनके संगठन के नाम पर लोगो को गुमराह करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
सेक्टर-6 स्थित फेडरेशन कार्यालय पर प्रेस वार्ता आयोजीत कर फेडरेशन के अध्यक्ष शम्भु कुमार ने कहा कि कुछ व्यक्ति विगत कई वर्षो से सेल एससी – एसटी इम्प्लाईज फेडरेशन का नाम अपने गैर निबंधित संगठन के रूप में उपयोग करते आ रहे हैं। अपने आप को अध्यक्ष बताकर लोगो को गुमराह कर रहे हैं। वर्ष 2022 में फेडरेशन के द्वारा उनको लिखित नोटिस दिया जा चुका है। परन्तु फिर भी वह इसे हल्के में लेकर फेडरेशन का नाम उपयोग कर रहे हैं।
फेडरेशन की ओर से उन्हे यह सलाह दी जाती है कि भविष्य में वह फेडरेशन का नाम अपने गैर निबंधित संगठन के लिए न करे अन्यथा उनके एवं उनके संगठन के खिलाफ धोखाधड़ी मुकदमा दायर किया जाएगा।
अध्यक्ष शम्भु कुमार ने कहा कि वर्ष 2005 में देवेंद्र वादेत्ती, तत्कालीन माननीय सदस्य, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के दिशा-निर्देश पर सेल के सभी यूनिट में एससी -एसटी कर्मचारियो का संगठन का गठन किया गया और इसी क्रम में बीएसएल में भी सेल एससी – एसटी इम्प्लाईज फेडरेशन गठित की गयी। इसी आधार पर सेल कॉरपोरेट ऑफिस दिल्ली स्तर पर फेडरेशन का एडहॉक केन्द्रीय कमिटी गठित की गयी।
शम्भु कुमार ने कहा कि हमलोगो का फेडरेशन बीएसएल में एससी – एसटी कर्मचारियो के लिए 2005 से ही कार्य कर रही है एवं फेडरेशन का निबंधन झारखण्ड सरकार के राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग में 2015 में ही करवाया गया था जिसका निबंधन संख्या 448 है। निबंधन के उपरांत फेडरेशन का ऑडिट प्रति वर्ष चार्टर्ड एकाउंटेंट से करवाया जाता है एवं आयकर विभाग में आयकर दाखिल किया जाता है। वैधानिक संगठन होने के कारण ही बीएसएल प्रबंधन के द्वारा फेडरेशन को कार्यालय हेतु आवास आवंटित की गयी है।
इस प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से महेंद्र राम, करतार सामंत, राकेश कुमार, दिलीप कुमार, आनंद रजक, शिवबहादुर राम, पंकज दास, विशेश्वर राजवर, नबअनंदेश्वर हेम्बरम, राजेश कुमार, मुकेश कुमार, अशोक मांझी, मिहिलाल मुर्मू, सुनील कुमार रैना, मानिकराम मुंडा, विजय राम, देवेश टूडू, पारिख कुमार, बाहालाल मांझी राजकुमार भारती, हेमंत बेसरा, आदि मौजूद रहे।