Bokaro: विश्व आत्म हत्या निषेध दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम अन्तर्गत होली क्रास पब्लिक स्कूल (आवासीय) चन्दनकियारी में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें डा० प्रशान्त कुमार मिश्रा मनोचिकित्सक सदर अस्पताल बोकारो द्वारा कुल 63 शिक्षकों को आत्महत्या रोकने के उपाय एवं कुल 400 छात्र-छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य सुरक्षित रखने के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बताया गया कि आत्म हत्या करने से पहले व्यक्ति कुछ चेतावनी के संकेत देता है, जिसको पहचान कर रोकथाम किया जा सकता है जैसे कि व्यक्ति आत्म हत्या करने से पहले उसके बारे में बार बार बातें करता है। अति मात्रा में चिन्ता कर रहा हो। हमेशा असहाय और अकेला रहता हो या अकेलापन महसूस करता हो आदि ।
डा० मिश्रा द्वारा सभी अध्यापकों को बताया गया कि आत्म हत्या करने वाले चेतावनी लक्षण यदि किसी भी बच्चे / व्यक्ति मे दिखे तो ऐसे लोगो को कभी अकेला नही छोडे। उनकी बातो को सुने। उन्हे उकसाये नही ललकारे नही साथ ही उनके परिजनो को इस लक्षण के बारे में अवगत कराये और विशेषज्ञ से सम्पर्क करे।
डा० मिश्रा द्वारा बताया गया कि भारत में राष्ट्रीय आत्म हत्या दर गत वर्ष बढ़ कर 12 व्यक्ति प्रति लाख जनसंख्या हो गई है। जोकि काफी चिन्ता का विषय है ऐसे में सभी को अपने मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना चाहिये। डा० मिश्रा द्वारा बच्चों को तनाव प्रबंधन, तम्बाकू एवं नशे की लत के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई।
छोटे लाल दास सोशल वर्कर द्वारा सभी बच्चों को तम्बाकू के दुष्प्रभाव व उससे होने वाले नुकसान के साथ साथ बच्चों को तम्बाकू छोड़ने के उपाय पर विस्तृत चर्चा की गई साथ ही सभी को दुष्प्रभाव सम्बन्धित विडियो बच्चों को दिखाया गया। साथ ही श्रिमती सुषमा कुमारी द्वारा बच्चों में लक्ष्ण पहचान कर उनकी सामूहिक काउन्सिलिंग किया गया।
इस अवसर पर डा० प्रशान्त कुमार मिश्रा मनोचिकित्सक, विद्यालय प्राचार्य मिनी अब्राहम, छोटे लाल दास सोशल वर्कर, सुषमा कुमारी काउन्सलर उपथित थे।