Bokaro: साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन (SOF), नई दिल्ली द्वारा डीपीएस बोकारो (DPS, Bokaro) के उपप्राचार्य अंजनी भूषण व हेडमिस्ट्रेस ममता त्रिपाठी को जोनल स्तर पर ‘सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है। एसओएफ ने उन्हें यह सम्मान उनके विजन, नेतृत्व गुण व शैक्षणिक पहल के लिए दिया है। अंतर्राष्ट्रीय गणित ओलंपियाड (IMO) के लिए अंजनी भूषण और अंतर्राष्ट्रीय सामान्य ज्ञान ओलंपियाड (IGKO) के लिए ममता त्रिपाठी को सम्मानित किया गया है। उन्हें पुरस्कार स्वरुप प्रमाण-पत्र व एक ट्रॉफी मिली है।
एसओएफ हर साल दुनिया के 25 देशों के 1400 शहरों में 42800 स्कूलों में विभिन्न ओलंपियाड आयोजित करता है। एसओएफ ने शिक्षकों के सराहनीय योगदान को स्वीकार करते हुए इन्हें सम्मानित किया है। डीपीएस बोकारो के प्राचार्य ए एस गंगवार ने इस उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी और कहा-‘शिक्षकों की मेहनत रंग लाई है और मैं शिक्षकों को समय की जरूरत के अनुसार खुद को अपडेट करते हुए देखकर खुश हूं। शिक्षक जी-जान से मेहनत करते हैं और विद्यालय विद्यार्थियों को सर्वश्रेष्ठ संसाधन उपलब्ध कराता है। विद्यार्थियों की सफलता टीम वर्क का परिणाम है।’