Bokaro: बोकारो जनरल अस्पताल के क्रिटिकल केयर यूनिट (CCU) में एक्सपेंशन के तहत आठ बेड बढ़ाये गए। इसके साथ ही अस्पताल के महात्मा गांधी ब्लॉक में एक उच्चतम कोटि का वेटिंग हॉल बनाया गया है। ओपीडी ब्लॉक और वार्ड के बीच एक लिंक कॉरिडोर भी बनाया गया है। गणतंत्र दिवस के मौके पर ई डी (मेडिकल एंड हेल्थ सर्विसेज) ऐ के सिंह ने विस्तारित सीसीयू, नवनिर्मित वेटिंग हॉल और लिंक कॉरिडोर का विधिवत उद्घाटन किया।
सीसीयू के बेड बढ़ने से गंभीर रोगियों के इलाज में काफी मदद मिलेगी। अभी तक सीसीयू में केवल 10 बेड थे। जिसको विस्तारित करते हुए बीजीएच प्रबंधन ने 20 बेड का कर दिया है। हालांकि अभी सिर्फ आठ वेंटीलेटर बेड ही लगाए गए है। और दो बेड जितनी जगह ऑक्सीजन पॉइंट के साथ छोड़ दी गयी है। कभी इमरजेंसी में जरुरत पड़ी तो दो एक्स्ट्रा ट्राली बेड लगाया जा सके। सीसीयू में बेड बढ़ाये जाने की मांग डॉक्टर्स काफी दिनों से कर रहे थे।

अटेंडेंट्स की परेशानी को देखते हुए बीजीएच ने महात्मा गांधी वार्ड के नीचे वेटिंग स्पेस को डेडिकेटेड वेटिंग हॉल में तब्दील कर दिया है। जिसमे अटेंडेंट्स के लिए बाथरूम बनाया गया है। प्रबंधन जल्द ही इसमें लॉकर लगाने जा रही है। अटेंडेंट्स के सोने और आराम करने के लिए ग्रेनाइट का चौड़ा बेंच भी बनाया जा रहा है। एक साथ इस वेटिंग हॉल में 50 अटेंडेंट्स से भी ज्यादा लोग रह सकते है। वहां पहले से कैफ़े पॉइंट है जिससे अटेंडेंट को चाय-स्नैक्स के लिए बाहर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
प्रबंधन ने नव निर्मित वेटिंग हॉल में साउंड-माइकिंग सिस्टम भी लगाया है, जिसे महात्मा गांधी ब्लॉक के फर्स्ट फ्लोर पर स्थित सीसीयू, सेकंड फ्लोर पर एमआईसीयू और थर्ड फ्लोर पर शिशु वार्ड के आईसीयू से कनेक्ट किया गया है। डॉक्टर्स अब इन वार्डो में भर्ती पेशेंट्स के अटेंडेंट्स को अनाउंसमेंट कर नीचे वेटिंग हॉल से बुला सकते है। इसके अलावा बीजीएच के आयुष्मान और साइक्याट्री वार्ड में 24 x 7 ऑक्सिजन सप्लाई की सुविधा भी जोड़ी गई है।
मेडिकल स्टोर में क्रिटिकल मेडिसिन्स और केमिकल्स के स्टोरेज के लिए एक नया कोल्ड स्टोरेज भी शीघ्र उपलब्ध कराया जाएगा।
बोकारो स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज, अमरेंदु प्रकाश ने कहा कि बोकारो स्टील सिटी आने वाले समय में सबसे बढ़िया सिटी बनाने की तैयारी चल रही है। क्वार्टरों को दुरुस्त करने के साथ-साथ बोकारो जनरल अस्पताल को भी अव्वल दर्जे का अस्पताल पूरे कोयलांचल क्षेत्र में बनाने का लक्ष्य है। हवाई अड्डे का विस्तारीकरण होने से अच्छे डॉक्टर भी यहां आएंगे और इलाज करेंगे। डॉक्टरों की भी बहाली के प्रयास किए जा रहे हैं।
(Content provided – Manikant Dhan, Chief of Communications, BSL )
